17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए नहीं किए गए काम तो लोगों ने चुना धरना का रास्ता

राजीव गांधी वार्ड में कांग्रेस ने दिया धरना

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Mar 22, 2021

For years, people have not done the work for basic facilities, then people have chosen the path of picketing

For years, people have not done the work for basic facilities, then people have chosen the path of picketing

बीना. रेलवे क्षेत्र में लंबे समय से लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के लिए अधिकारी काम नहीं करा रहे है, जिसके बाद लोगों को धरना प्रदर्शन का रास्ता चुनना पड़ रहा है। पहले झांसी गेट से पश्चिमी कॉलोनी जाने वाली सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक युवक ने धरना दिया था तो सोमवार को राजीव गांधी वार्ड स्थित मिशन कंपाउंड से बर्फ फैक्ट्री जाने वाली सड़क व नाली निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस महिला सेवादल जिलाध्यक्ष अंकिता किंग के नेतृत्व में धरना दिया गया। इसके बाद एसडीएम के नाम तहसीलदार संजय जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मिशन कंपाउंड चौराहा से रेलवे कॉलोनी होते हुए बर्फ फैक्ट्री जाने वाली सड़क खराब है, जहां पर करीब पंद्रह वर्षों से लोग धूल उडऩे से परेशान है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना है, तो वहीं कई स्कूल व कॉलेज जाने के लिए भी यही रास्ता है, लेकिन इसके बाद भी इस सड़क का निर्माण कराना रेलवे ने जरूरी नहीं समझा है। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इस सड़क के जर्जर होने के कारण पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में श्रीराम पाराशर, इंदरसिंह ठाकुर, रामकिशन अहिरवार, प्रेमनाथ अहिरवार, धर्मेन्द्र, जन्नूलाल, विजय, कृष्ण कुमार, जगदीश प्रसाद, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, अनुराग ठाकुर, विनोद पोरिया, रज्जू सेन, राधा तिवारी, उमादेवी, कमलेश, छुटकल पंथी, प्रभात व्यास सहित अन्य लोग शामिल हैं।