27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संवारे जाएंगे खंडहर हो चुके ऐतिहासिक महत्व के किले

पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची रहली रहली.10वींशताबदी में बना ऐतिहासिक किला अब खंडहर हो चुका है। जिसे संवारने की तैयारी पुरातत्व विभाग द्वारा कि जा रही है। जिसका सर्वे करने के लिए बुधवार को पुरात्तव विभाग की टीम रहली पहुंची। जहां किले का बारिकी से सर्वे किया गया। मरम्मत वाले हिस्सों की तस्वीरें ली गईं। […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Jul 18, 2024

सर्वे: पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची रहली

सर्वे: पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची रहली

पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची रहली

रहली.10वींशताबदी में बना ऐतिहासिक किला अब खंडहर हो चुका है। जिसे संवारने की तैयारी पुरातत्व विभाग द्वारा कि जा रही है। जिसका सर्वे करने के लिए बुधवार को पुरात्तव विभाग की टीम रहली पहुंची। जहां किले का बारिकी से सर्वे किया गया। मरम्मत वाले हिस्सों की तस्वीरें ली गईं। वीडियो भी शूट किए गए। पुरातत्व विभाग के सर्वे अधिकारी किरण जैन ने बताया प्रोजेक्ट रिर्पोट भेजी गई थी। जिस पर कार्य शुरू हो गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।

पांच खंड का था भवन

रानी दुर्गावती के ससुर संग्रामङ्क्षसह ने ऐतिहासिक किले का निर्माण कराया था। यह किला कारीगरों की उच्च निर्माणकलां को दर्शाता है। इसके अंदर ही एक पांच खंड का भवन था, जो चारों दिशाओं से प्रकाशवान होता था। किले की चारों और की बाहरी दीवालों में छोटे छोटे छिद्र वनाए गए थे। जिससे युद्ध के समय शत्रुओं को अंदर से ही तीर कमान की सहायता से पाराजित किया जा सके। किले के अंदर सुगंधित मनमोहने वाले पुष्प, एक जलाश्य जिसके मध्य में श्री कृष्ण राधिका का मठ भी था। इस जलाशय के चारों कोने पर बुर्जे थीं। इसके मध्य एक बुर्ज में कोदों का बीज पाया गया था। इस बीज के बारे में कहा जाता है कि अकाल के समय ये बीज खाने के काम आता था ।

इतिहास में दास्तां

कोजीगाव के अहीरों के मवेशी किले के समीपस्थ सुनार नदी में पानी पीने आया करते थे। जिन्हें किले की सुंदरता भा गई ओर वे इसे पाने की जुर्रत करने लगे। 15वीं शताब्दी में किले पर इन्होंने मौका मिलते ही हमला बोल दिया। इस पर चित्तर राजा का अधिकार हो गया। मराठों ने किले पर कब्जा करने का प्रयास किया था, पर वह परास्त हो गए। अहीरों ने अंग्रेजों से कई बार किले पर आक्रमण कराया हर वार मुंह कि खानी पडी। अंतत: इन्होंने कूट नीति रची ओर 1857 में गिरधारी नायक को प्रेरित किया। गिरधारी नायक ने करीब 2000 आदमी एकत्र कर चित्तर राजा से युद्ध किया और चित्त्तर राजा को बंदी बनाकर अंग्रेजों केे हवाले कर दिया। अंग्रेजों ने चित्तर राजा को फांसी दे दी ओर गिरधारी नायक को किले कि देख रेख का काम सौंप दिया।