
Four youths kept father-in-law in custody for five hours
बीना. नांदेड़ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे ससुर-बहू के लिए चार युवकों ने पांच घंटे तक टे्रन में बंधक बनाए रखा। जिन्हें कंट्रोल रुम की सूचना के बाद जीआरपी ने बीना स्टेशन पर उतारा। यात्री चरणदीप सिंह निवासी सिंगरुड़ पंजाब ने बताया कि वह अपनी बहू कलविंदर सिंह कौर के साथ जनरल कोच से नांदेड़ स्टेशन से पंजाब की यात्रा कर रहा था। तभी इटारसी स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ऊपर बैठकर नीचे बैठे यात्रियों के ऊपर पानी गिरा दिया। जिसका उन्होंने विरोध किया तो वहां बैठे कुछ युवक उनसे अभद्रता करने लगे और दोनों यात्रियों के लिए रास्ते भर जलील करते आए। इतना ही नहीं उनके अभद्रता करने के बाद भी पूरे कोच में कोई भी यात्री उनके पक्ष में आकर नहीं बोला। चारों युवकों ने पांच घंटे तक ससुर व बहू को ट्रेन में बंधक बनाए रखा और भोपाल स्टेशन आने पर जब उन्होंने ट्रेन से उतरने की कोशिश की तो उन्हें टे्रन से नहीं उतरने दिया। फरियादी ने बताया कि युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की।
ट्रेन में किसी यात्री ने कंट्रोल रुम को लगाया फोन
दोनों यात्रियों के साथ हो रही मारपीट और अभद्रता के बाद भी जब कोई व्यक्ति युवकों के विरोध में खड़ा नहीं हुआ तो ट्रेन में से ही किसी यात्री ने इसकी सूचना कंट्रोल रुम के लिए दी। जहां से जानकारी लगते ही जीआरपी स्टाफ सुबह करीब साढ़े चार बजे नांदेड़ एक्सप्रेस के जनरल कोच को अटेंड करने के लिए पहुंचा और दोनों यात्रियों को ट्रेन से उतारा, साथ ही चारों युवकों के लिए भी पुलिस थाने लेकर आई।
यात्री ने कहा युवा है जीवन को जाएगा बर्बाद
यात्री से जब जीआरपी ने एफआइआर दर्ज करने के लिए कहा तो यात्री चरणदीपसिंह ने पुलिस से कहा कि सभी युवा हैं यदि मैं उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराता हूं तो उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा। इसलिए समझाइश के बाद उन्हें छोडऩे का आग्रह यात्री ने पुलिस से किया था।
यात्री ने नहीं कराई एफआइआर
यात्री ने घटना के संबंध में युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं कराई है। यात्री ने मानवता दिखाते हुए शिकायत वापस ले ली है।
एसएन मिश्रा, थानाप्रभारी, जीआरपी, बीना
Published on:
03 Jun 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
