
विकलांग, बीमार गायों की 'अयोध्याÓ में हो रही नि:शुल्क सेवा
पटना बुज़ुर्ग. ग्राम के युवाओं ने विकलांग, असहाय, लावारिश गायों की पीड़ा को महससू करते हुए जन सहयोग से सेवा का संकल्प लिया है। युवाओं ने अयोध्या गो धाम को सर्वसुविधायुक्त बनाया है जहाँ आधुनिक मशीनें हैं एवं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है। समिति के सदस्य पूरी लगन एवं निष्ठा से अपनी.अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। ग्राम के आसपास किसी भी हादसे में गाय हादसाग्रस्त हो जाती है या बीमार रहती है तो युवक उन्हें उठाकर गांव में ले आते और उनका इलाज़ करते हैं। अयोध्या गौ सेवा समिति के सदस्य मंजुल मिश्रा ने बताया कि 30 दोस्तों ने मिलकर सेवा का संकल्प लिया है।
शुभम जैन ने बताया कि गायों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी तो हम लोगों ने हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं गांव के सरपंच से निवेदन किया कि स्कूल के मैदान में एक कोना है जहाँ पानी की टंकी बनी है जो उपयोगहीन है उस जगह को हमें गौ सेवा करने के लिए सौंप दिया जाए और हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुए यह जगह हमें मिल गई।
सदस्य अमित प्रकाश मिश्रा ने बताया कि गायों के इलाज़ पर होने वाला ख़र्च हम समिति के लोग मिलकर वहन करते हैं।
गोलू तिवारी की गाड़ी से गायों को लाने ले जाने का कार्य करते हैं जिसका कोई भी शुल्क नहीं लगता और नितिन मिश्रा चिकित्सक की भूमिका अदा करते हैं। शानू तिवारी ने बताया कि राजस्थान के संजीव अरोरा जो बीमा कंपनी में अधिकारी हैं लगभग 4 महीने पहले पाँचमील चौराहे पर उनकी गाड़ी से एक गाय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
हम लोगों संजीव अरोरा की मदद की व गाय का इलाज़ कर उसे ठीक कर लिया था।
संजीव अरोरा हमारी समिति के कार्य से इतने प्रभावित हुए कि वे अभी तकऱीबन 25 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता समिति की कर चुके हैं और हरसम्भव मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
Published on:
20 Mar 2020 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
