सागर. मंदिर में हो रहे भंडारे से प्रसादी लेकर वापस लौटते समय फेंसिंग में फैले करंट की चपेट में आने से एक महिला और उसकी 12 वर्षीय नातिन की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही परिवार और बस्ती में मातम पसर गया। पुलिस ने बीएमसी में दोनों का पोस्टमॉर्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंपे जिनका जैसीनगर के ग्राम कटंगी में अंतिम संस्कार किया गया।
जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे के अनुसार कटंगी में रहने वाले पूरन पटेल की पत्नी दीपारानी (40) अपनी 12 वर्ष की नातिन अंजू के साथ गांव के मंदिर में हो रहे भंडारे में शामिल होने गई थी। जब वहां प्रसादी ग्रहण करने के बाद दोनों वापस घर लौट रही थीं तभी फेंसिंग के पास गीली जमीन से निकलते समय अचानक दीपारानी को करंट का झटका लगा। दादी की चीख सुनकर अंजू ने उसे बचाने की कोशिश की और उसके संपर्क में आने से उसे भी करंट लगा और दोनों जमीन पर गिरकर बेसुध हो गईं। दोनों की चीख सुनकर दौड़कर पहुंचे लोगों ने फेंसिंग में करंट का अंदेशा होने पर एहतियात बरतते हुए उन्हें उठाया और तुरंत बिलहरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दीपारानी और अंजू को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उपचार शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोनों की सांस थम गई। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपकर कटंगी रवाना कर मर्ग दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जमीन गीली थी और ऐसे में नजदीक लगी तार फेंसिंग में करंट आने से हादसा होने का अंदेशा है। पुलिस ने पीडि़त परिवार के सदस्यों व मौके पर पहुंचे लोगों से पूछताछ करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। उधर दादी और पोती की एक साथ मौत की घटना से बस्ती में मातम पसर गया है।