9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गली से गुजर रही थी बारात तभी कुछ लोगों ने कर दी दूल्हे की जमकर पिटाई, जानिए पूरा मामला

दूल्हे (groom) को लात-घूंसों व बेल्ट से बेरहमी से पीटा, दूल्हे की शिकायत पर पुलिस (police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की...

2 min read
Google source verification
dulha.png

सागर. मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के सागर (sagar) जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना जिले के रहली थाना अंतर्गत रामपुरा गांव की है। जहां एक दूल्हे (groom) की उसकी ही बारात में (barat) जमकर पिटाई (beaten) कर दी गई। दूल्हा बारात लेकर घोड़ी पर सवार होकर अपने कुल देवताओं के मंदिर पर पूजन के लिए जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही एक गली (street) से बारात निकली तो कुछ लोग आए और दूल्हे के साथ विवाद करते हुए उसकी पिटाई कर दी। मारपीट की घटना के बाद दूल्हा बारात लेकर ससुराल की जगह सीधे थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- Exclusive : कोरोना रोकथाम के डोर-टू-डोर सर्वे में नर्स कर रही ईसाई धर्म का प्रचार

बारात में दूल्हे की पिटाई
रामपुरा गांव का रहने वाला बलराम पटेल वो दूल्हा है जिसके साथ कि उसकी ही बारात में मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा बलराम अपने कुल देवी देवताओं के दर्शन के लिए बारात के साथ जा रहा था तभी उसकी बारात एक गली से गुजरी। गली के एक मकान में गमी हो गई थी और परिवार वाले मातम मना रहे थे। जैसे ही बारात वहां से निकलने वाली थी तो गांव के ही मुकेश यादव,चंदन यादव और रानू यादव दूल्हे के पास पहुंचे और ये कहते हुए विवाद करना शुरु कर दिया कि उनके परिवार में गमी है और तुम दूल्हा बनकर खुशियां मना रहे हो। इसी बात को लेकर दोनों के विवाद होने लगा जो कि कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि विवाद कर रहे परिवार के सदस्यों ने दूल्हे बलराम के साथ मारपीट कर दी। उसे लात-घूंसों व बेल्ट से पीटा गया। एकाकएक हुई इस घटना से हर कोई हैरान रह गया। बारात में शामिल महिलाएं व बच्चे चीखने लगे। कुछ देर बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें- बारातियों के स्वागत में पहुंची पुलिस, पहले दी सजा और फिर दिया गिफ्ट

ससुराल की जगह थाने बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
अपने साथ ही मारपीट की इस घटना से आहत दूल्हा बलराम ससुराल बारात ले जाने से पहले थाने ही बारात लेकर पहुंच गया। जहां उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बलराम की शिकायत पर आरोपी चंदन यादव, मुकेश यादव और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो- पीातांबरा पीठ के सामने बनी बारादरी से टकाया ट्रैक्टर