एक महीने पहले हो गई बुकिंग
नवरात्रि पर्व से ही वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है और रिस्ते फाइनल होने लगते हैं। यही वजह है कि शहर के तमाम मैरिज गार्डन, होटल के अलावा ब्यूटी पॉर्लर, घोड़ा-बग्गी, बैंड पार्टी समेत अन्य की एक महीने पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई थी। नवंबर की शादियों के लिए सभी मैरिज गार्डन फुल हो गए हैं।
शादी से जुड़े खर्च पर जीएसटी का प्रतिशत
आभूषण- 3 प्रतिशत कपड़े- 5 प्रतिशत फर्नीचर- 18 प्रतिशत मैरिज गार्डन- 18 प्रतिशत होटल- 18 प्रतिशत डेकोरेशन- 18 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक- 18 प्रतिशत ब्यूटी पार्लर- 18 प्रतिशत फोटो/वीडियो- 18 प्रतिशत
इस बार मुहूर्त ज्यादा
वर्ष-2024
नवंबर- 17, 22, 23 दिसंबर- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 15 वर्ष-2025
जनवरी- 16, 17, 21, 22 फरवरी- 8, 12, 13, 14, 15, 18, 20, 21, 25 मार्च- 5, 6 अप्रेल- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30 मई- 5, 6, 7, 8, 13, 14, 17, 28
जून- 1, 2, 4, 7, 8
विशेषज्ञ बोले
कपड़े व ज्वेलरी पर जीएसटी कम है, बाकी सभी खरीदी व सेवाओं में लगभग 18 प्रतिशत जीएसटी ही लगता है। 10 लाख रुपए की शादी में औसतन 1.80 लाख रुपए जीएसटी लगता है। – स्वप्निल शुक्ला, सीए