22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के सभी वार्डों में बनाए जाएंगे हॉकर्स जोन, चिन्हित जमीन की जानकारी लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाने का निर्णय

मकरोनिया नपा से पेयजल बल्क सप्लाई का 3 करोड़ 87 लाख रुपए का शुल्क वसूलेगा नगर निगम सागर. नगर सरकार की महापौर परिषद (एमआइसी) की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गए। नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्ड में हॉकर्स जोन बनाने के लिए […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Mar 19, 2025

महापौर परिषद की बैठक

महापौर परिषद की बैठक

मकरोनिया नपा से पेयजल बल्क सप्लाई का 3 करोड़ 87 लाख रुपए का शुल्क वसूलेगा नगर निगम

सागर. नगर सरकार की महापौर परिषद (एमआइसी) की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गए। नगर निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्ड में हॉकर्स जोन बनाने के लिए चिन्हित की गई जगह की जानकारी ली गई। नगर निगम के अधिकारियों व इंजीनियर्स ने बताया कि कई वार्ड ऐसे हैं, जिनमें शासकीय जमीन नहीं बची है, फिर भी हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि वार्ड में हॉकर्स जोन के लिए जगह मिल जाए। इस पर एमआइसी ने ऐसे वार्डों को चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि आगे कार्रवाई की जा सके। महापौर संगीता तिवारी की परिषद में मकरोनिया नपा के बल्क सप्लाई कनेक्शन पर भी चर्चा हुई। सागर नगर निगम को अप्रेल 2024 से फरवरी 2025 तक के शुल्क के रूप में मकरोनिया नपा से 3 करोड़ 87 लाख रुपए लेने हैं, जिसके लिए मकरोनिया नपा को मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से कटौती किए जाने के लिए शासन को पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

एकमुश्त राशि जमा करने पर एक माह की छूट

बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष-2025-26 में 1 से 30 अप्रेल तक पूर्व की भांति एक वर्ष की जलकर की एकमुश्त राशि अग्रिम जमा करने पर एक माह के जलकर की राशि की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया। अनुशंसा समेत विषय को स्वीकृति के लिए परिषद में भेजा जाएगा। बैठक में वन नेशन-वन इलेक्शन का सर्वसम्मति से संकल्प पारित कर राष्ट्रपति को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में महापौर के साथ निगमायुक्त राजकुमार खत्री, सदस्य विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, रेखा यादव, मेघा दुबे, राजकुमार पटेल, कंचन जडिय़ा, संगीता जैन समेत अन्य उपस्थित रहे।