20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटिज्म अब लाइलाज नहीं, बीएमसी के डॉक्टर अब नई थेरेपी से कर रहे इलाज

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ. सुमित रावत अन्य प्रदेशों के डॉक्टर्स के साथ मिलकर नई थेरेपी से बच्चों का इलाज कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Mar 16, 2025

sagar

sagar

जिस लाइलाज ऑटिज्म या ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर दिमागी बीमारी पर बर्फी, तारे जमीन पर जैसी कई बॉलीवुड मूवी बन चुकी हैं, उसका कोई पुख्ता इलाज नहीं हैं। इस बीमारी से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ. सुमित रावत अन्य प्रदेशों के डॉक्टर्स के साथ मिलकर नई थेरेपी से बच्चों का इलाज कर रहे हैं। डॉ. रावत हैदराबाद, वाराणसी व दिल्ली में बच्चों का इलाज कर रहे हैं। हाल ही में दतिया मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुई मेडिकल कॉन्फ्रेंस में भी इस विषय पर उन्होंने व्याख्यान दिया। नई थेरेपी में बच्चों के डीएनए की जांच के बाद उनकी डाइट मेंटेन की जाती है। शरीर के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाकर लाइलाज बीमारी से ठीक किया जा रहा है। 11 मार्च को डॉ. सुमित रावत, डॉ. वी राव और डॉ. कनकभूषण के द्वारा हैदराबाद में तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के करीब 30 बच्चों का इलाज डीएनए माइक्रोबायोम मॉड्यूलेशन थेरेपी के द्वारा किया गया।

क्षेत्र में भी बढ़ी संख्या

देश में प्रत्येक 100 में एक बच्चे में यह बीमारी होती है। क्षेत्र में भी 900 से अधिक बच्चे इसके शिकार हैं। बीमारी का पता 2 साल की उम्र में असामान्य व्यवहार से चलता है। इलाज के लिए कुछ थेरेपी और एंटीसाइकोटिक दवाएं हैं, जो असामान्य व्यवहार को नियंत्रित करने के लिए होती हैं। कुछ शोधों में यह भी पता चला है कि बीमारी ठीक करने में खान-पान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

बीमारी के बच्चों में लक्षण

अकेले चुपचाप रहना, खेलने में रूचि न लेना।
कोई भी कार्य या बात को बार-बार दोहराना।
खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करना।
गुस्सा और तोड़-फोड़ करना।
दूसरे की पसंद-नापसंद न समझना।

थेरेपी से बच्चों को फायदा

प्रयागराज के 9 साल के गुमसुम रहते बच्चे में ऑटिज्म का पता चला तो परिजनों ने डॉ. सुमित रावत और डॉ. मयंक जैन से संपर्क किया। डॉक्टर्स ने स्टेम सेल्स और माइक्रोबायोम की दोहरी पद्धति से इलाज किया, बच्चा अब पहले से बेहतर बोलने लगा है।
अमेरिका से वापस वाराणसी आया 8 वर्षीय बच्चे में ऑटिज्म के लक्षण थे। बीएचयू के डॉक्टर पाटने ने इलाज संभव बताया। 4 माह ऑनलाइन इलाज समझाने के बाद अब बालक बोलने लगा है।
हैदराबाद का 16 साल का लड़का घर में चुपचाप बैठा रहता था, झगड़ा करता था, स्कूल से भाग जाता था। थेरेपी के बाद अब नॉर्मल है, स्कूल जाता है।
दिल्ली में 3 साल की बच्ची चुपचाप घर में बैठी रहती थी। 6 माह के ट्रीटमेंट के बाद अब वह नॉर्मल बच्चों के जैसे व्यवहार करने लगी।
डॉक्टर्स की टीम की नई थेरेपी के कारण कुछ बच्चे ठीक हो रहे हैं। हम बच्चों के शरीर के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाकर उपचार करते हैं, जिसका फायदा मिल रहा है और वह सामान्य बच्चों की तरह रहने लगे हैं।
डॉ. सुमित रावत, बीएसमी।