
Big breaking : मिशनरी स्कूल की लैब में मिला मानव भ्रूण, स्टूडेंट्स ने दबी जुबान में किए कई खुलासे
सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित एक मिशनरी स्कूल में की लैब में मानव भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया है, जिसकी सूचना राज्य बाल आयोग को मिली तो वह तुरंत जांच करने पहुंचा, ऐसे में स्कूल प्रशासन ने अपना बचाव करने के लिए जो जवाब दिया, वह भी बाल आयोग की टीम के गले नहीं उतर रहा है, इसी दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने दबी जुबान में ऐसी बातें भी बताई, जिनसे स्कूल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सागर जिले से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित निर्मल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में जीव विज्ञान की लैब में मानव भ्रूण मिला है, इस बारे में जानकारी मिलते ही राज्य बाल आयोग जांच करने के लिए मिशनरी स्कूल में पहुंचा तो स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह प्लास्टिक का भ्रूण हैं, ऐसे में बाल आयोग की टीम ने कहा कि जब वह प्लास्टिक का है तो उसे स्पेसिमेन की तरह क्यों रखा गया है, ये सवाल करते ही स्कूल प्रबंधन के पास कोई जवाब नहीं था, वे चुपचाप खड़े हो गए, जिससे साफ पता चल रहा है कि मिशनरी स्कूल के अंदर कुछ तो गड़बड़ है।
स्टूडेंट्स ने दबी जुबान में किए कई खुलासे
राज्य बाल आयोग की टीम जब मिशनरी स्कूल पहुंची तो स्टूडेंट खुलकर तो कुछ नहीं बोल पाए, लेकिन उन्होंने दबी जुबान और इशारों में स्कूल से संबंधित कई खुलासे और राज बताए हैं, उन्होंने ये कहा कि स्कूल के अंदर काफी प्रतिबंध रहता है, कई कक्षों में स्टूडेंट्स को चाह कर भी नहीं जाने देते हैं। यहां हाथ में स्टूडेंट्स को धागा भी नहीं बांधने दिया जाता है, अपनी मर्जी से भी कोई स्टूडेंट्स कुछ नहीं कर पाता है, हर छोटी मोटी चीजों के लिए रोक टोक रहती है, ऐसे में यहां पढऩे वाले स्टूडेंट्स खुलकर अपनी बात भी किसी को नहीं बोल पाते हैं, इन बातों को भी राज्य बाल आयोग ने नोटिस किया और जांच का आश्वासन दिया।
राज्य बाल आयोग की टीम जब मिशनरी स्कूल पहुंची तो उन्हें एक डिब्बे में भ्रूण सुरक्षित रखा हुआ मिला, जिसमें काफी हलचल नजर आ रही है। राज्य बाल आयोग की टीम ने इस मामले में स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं।
Published on:
07 Apr 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
