
sagar
बिना अनुमति पेड़ों की कटाई करने के बाद लकडिय़ों का अवैध परिवहन करते मिले 5 वाहनों को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई दक्षिण वन मंडल सागर रेंज के अधिकारियों ने की है। सभी वाहनों के चालकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए वाहनों को डिपो में खड़ा करा दिया गया है। सागर रेंजर रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि चैकिंग के दौरान झांसी-लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम्हौरी चौराहे के पास मंगलवार को तीन वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा था। वाहन चालकों के पास परिवहन की अनुमति नहीं मिली है। इसके पहले दो वाहनों को पकड़कर कार्रवाई की गई थी। रेंजर भदौरिया ने बताया कि उक्त पेड़ों की कटाई कहां पर की गई है और इसके पहले कहां लकडिय़ों सप्लाई की हैं, इसको लेकर जांच कर रहे हैं।
Published on:
17 Apr 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
