scriptबोर्ड परीक्षा की कार्ययोजना के नाम पर कॉपी किया पेज नहीं मंगाया था, एक-एक विद्यार्थी की मांगी गई थी जानकारी : जेडी मनीष वर्मा | Patrika News
सागर

बोर्ड परीक्षा की कार्ययोजना के नाम पर कॉपी किया पेज नहीं मंगाया था, एक-एक विद्यार्थी की मांगी गई थी जानकारी : जेडी मनीष वर्मा

सागर. आपके स्कूल का रिजल्ट पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में शून्य था। आप कब से हैं वहां पर हैं और बोर्ड परीक्षा की कार्ययोजना क्या है ? हाल ही में ही छमाही परीक्षा में रिजल्ट 100 फीसदी कैसे हो गया ? आपके स्कूल में केवल 13 बच्चे हैं, उसमें से भी स्कूल नहीं आते हैं तो परीक्षा का रिजल्ट कैसे सुधर गया। 13 बच्चों को 6 लोग पढ़ा रहे हो और स्कूल की स्थिति इतनी खराब है।

सागरJan 03, 2025 / 11:51 am

रेशु जैन

shiksha

shiksha

समीक्षा बैठक में लगी प्राचार्यों की क्लास, बोर्ड परीक्षा के लिए नहीं बता पाए प्राचार्य अपनी कार्ययोजना

सागर. आपके स्कूल का रिजल्ट पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में शून्य था। आप कब से हैं वहां पर हैं और बोर्ड परीक्षा की कार्ययोजना क्या है ? हाल ही में ही छमाही परीक्षा में रिजल्ट 100 फीसदी कैसे हो गया ? आपके स्कूल में केवल 13 बच्चे हैं, उसमें से भी स्कूल नहीं आते हैं तो परीक्षा का रिजल्ट कैसे सुधर गया। 13 बच्चों को 6 लोग पढ़ा रहे हो और स्कूल की स्थिति इतनी खराब है। यह रिजल्ट देखकर केवल यह साबित हो रहा है कि आपने परीक्षा का मूल्यांकन ही सही नहीं किया है? यह बात जेडी मनीष वर्मा ने शाहगढ़ ब्लॉक की शासकीय स्कूल मदनतला की प्राचार्य से कही। मौका था पदमाकर स्कूल में आयोजित शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य की समीक्षा बैठक का। बैठक में 30 फीसदी से कम परीक्षा लाने वाले सभी स्कूलों के प्राचार्यों से जेडी ने वन टू वन चर्चा। जेडी वर्मा ने बताया कि स्कूलों में शिक्षक मूल्यांकन काम भी सही नहीं कर रहे हैं। बच्चों की कॉपी बगैर देखे ही लाल का सही निशान लगा रहे हैं, ऐसे में परीक्षा परिणाम कैसे बेहतर होगा। उन्होंने कम परीक्षा परिणाम लाने सभी प्राचार्यों को फटकार लगाई और इस वर्ष बेहतर रिजल्ट की बात कही।कार्ययोजना नहीं टाइप करा हुआ पेज लाएजेडी मनीष वर्मा ने कहा कि आप सभी प्राचार्यों से स्कूल की कार्ययोजना मांगी थी। इस कार्ययोजना में एक-एक विद्यार्थी की जानकारी समाहित की जानी थी, लेकिन आप केवल टाइप किया हुआ एक पेज लेकर आ गए। इसमें यह भी नहीं लिखा की छमाही परीक्षा में कितने बच्चे पास हुए और कितने बच्चे फेल हुए हैं। कितने विद्यार्थियों की रेमेडियल कक्षाएं चल रही है। कार्ययोजना अभी भी अब ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित कर रहे हैं तो पढ़ाएंगे कब। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूल दो दिनों में अपनी कार्ययोजना बनाकर दें।प्राचार्यों ने भेज दिए अपने प्रतिनिधिसमीक्षा बैठक प्राचार्यों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन बैठक में प्राचार्यों ने अपने प्रतिनिधि बनाकर भेज दिए। बैठक में एडीपीसी अभय श्रीवास्तव ने कहा कि यहां कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों ने अपने प्रतिनिधि भेज दिए हैं। जिसके बाद जेडी मनीष वर्मा ने सभी प्रतिनिधियों के हाथ खड़े करवाए और डीइओ अरविंद जैन के लिए प्रतिनिधि भेजने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए प्राचार्यों को निर्देश

– बैठक में कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमितता, समयबद्धता एवं अनिवार्यता आवश्यक होती है, सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के लिए कक्ष तैयार करें एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा।
– सभी विद्यालयों में छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष तैयार किया जाए जिसमें समय-समय में छात्राओं की महिला शिक्षक के माध्यम से काउंसलिंग की जाए। छात्राएं अपने साथ होने वाली किसी भी घटना को परिवारजन के साथ शेयर नहीं करती और वह कोई भी कदम उठाने को तैयार हो जाती हैं इसकी काउंसलिंग की जाए और छात्राओं को पूरा सहयोग एवं संरक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में शाहगढ़ के शासकीय स्कूल दलपतपुर में हुई घटना अधिक निंदनीय है।
– स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालयों में अनुशासन, समयबद्धता एवं अनियमितता बनाए रखें, यदि इसका उल्लंघन होता है तो प्राचार्य सहित संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
– स्कूल भवन निर्माण का कार्य अपने घर की तरह कराएं और उसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। छात्राओं को भवन निर्माण के समय निरीक्षण कराएं और उनकी आवश्यकता अनुसार उसमें परिवर्तन भी कराएं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय एवं उनके शौचालय पूर्ण रूप से साफ एवं स्वच्छ रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Hindi News / Sagar / बोर्ड परीक्षा की कार्ययोजना के नाम पर कॉपी किया पेज नहीं मंगाया था, एक-एक विद्यार्थी की मांगी गई थी जानकारी : जेडी मनीष वर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो