समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए प्राचार्यों को निर्देश – बैठक में कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमितता, समयबद्धता एवं अनिवार्यता आवश्यक होती है, सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग के लिए कक्ष तैयार करें एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा।
– सभी विद्यालयों में छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष तैयार किया जाए जिसमें समय-समय में छात्राओं की महिला शिक्षक के माध्यम से काउंसलिंग की जाए। छात्राएं अपने साथ होने वाली किसी भी घटना को परिवारजन के साथ शेयर नहीं करती और वह कोई भी कदम उठाने को तैयार हो जाती हैं इसकी काउंसलिंग की जाए और छात्राओं को पूरा सहयोग एवं संरक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में शाहगढ़ के शासकीय स्कूल दलपतपुर में हुई घटना अधिक निंदनीय है।
– स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालयों में अनुशासन, समयबद्धता एवं अनियमितता बनाए रखें, यदि इसका उल्लंघन होता है तो प्राचार्य सहित संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
– स्कूल भवन निर्माण का कार्य अपने घर की तरह कराएं और उसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। छात्राओं को भवन निर्माण के समय निरीक्षण कराएं और उनकी आवश्यकता अनुसार उसमें परिवर्तन भी कराएं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय एवं उनके शौचालय पूर्ण रूप से साफ एवं स्वच्छ रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।