
sagar collage
60 सीटों के लिए 163 ने कराया ऑनलाइन पंजीयन
रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए जारी हुई सूची
सागर. रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल और तकनीकी पाठ्यक्रमों में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीएलसी राउंड के बाद सूची जारी हुई है। विवि में कृषि विषय में बीएससी पाठ्यक्रम में भी प्रवेश शुरू किया गया। इसके अलावा यूजी में बीए, बीकॉम और पीजी में एमए एवं एमकाॅम के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। प्रथम वर्ष कृषि बीएससी के लिए 60 सीट हैं। वहीं एडमिशन के लिए 163 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। पंजीयन की अधिक संख्या की वजह से अब मैरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। वहीं बीए और बीकॉम में विद्यार्थियों ने रुझान नहीं दिखाया है।
सागर में खेती का रकवा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ यहां एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की मांग बढ़ती जा रही है। एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को खेती-किसानी के तौर-तरीकों के बारे में बताया जाता है। बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद विद्यार्थी खुद का रोजगार भी शुरु कर सकते हैं। विद्यार्थी जैविक खेती भी कर सकते हैं। इसके माध्यम से वह अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। यही वजह है कि एग्रीकल्चर की पढ़ाई में विद्यार्थियों ने ज्यादा रुझान दिखाया है।
सामाजिक न्याय विभाग में शुरू होंगी कक्षाएं
आरटीओ के पास स्थित सामाजिक न्याय विभाग की नई बिल्डिंग में विश्वविद्यालय की शुरूआत की जा रही है। कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया का प्रथम चरण पूरा हो गया है। अभी विद्यार्थियों को दूसरे चरण में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि नई बिल्डिंग में मंगलवार तक कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद कक्षाएं लगना शुरू होगी। अभी लिस्ट आने के बाद दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करने की प्रक्रिया चलेगी।
कॉलेजों से की फर्नीचर की मांग
प्रो. शक्ति जैन ने बताया कि बिल्डिंग में पानी और लाइट की व्यवस्था कराई गई है। अब कक्षाएं शुरू करने के लिए एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज और आर्ट्स एंड कॉलेज से फर्नीचर की मांग की है। एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज से 200 सीट के लिए फर्नीचर मिला है। वहीं अग्रणी कॉलेज से 300 सीट के लिए फर्नीचर मिलेगा। जैन ने बताया कि शासन द्वारा विवि में स्टॉफ की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।
पहले चरण में हुए पंजीयन
विषय सीट संख्या पंजीयन
कृषि बीएससी 60 163
बीए 300 72
बीकॉम 100 30
Published on:
16 Jul 2024 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
