14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उपकरणों पर बढ़ा लोड, बार-बार गुल हो रही बिजली

गर्मी में परेशान हो रहे लोग, एसी, कूलर, पंखा चलने से बढ़ गई है बिजली खपत

less than 1 minute read
Google source verification
Increased load on electrical equipment, frequent power outages

केबल जलने पर सुधार करता हुआ लाइनमैन

बीना. इन दिनों भीषण गर्मी के कारण लोगों का बिना पंखा, कूलर के लिए घरों में बैठना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बिजली कटौती होने से लोग परेशान हैं। कुछ दिनेां से दिन में कई बार बिजली गुल हो रही है।
गर्मी बढ़ते ही बिजली की खपत बढ़ गई है, जिससे बिजली उपकरणों पर लोड बढ़ रहा है और कहीं ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहे हैं, तो कहीं केबल जल रही हैं। बार-बार बिजली कटौती होने के कारण लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं। बिजली कंपनी हर बार गर्मियों के पहले मेंटेनेंस तो करती है, लेकिन फिर भी गर्मी में यह परेशानी आती है। कुछ दिन पहले ही अस्पताल फीडर का ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिससे रात भर लोग परेशान हुए थे। दो दिन पूर्व खुरई रोड पर एक खंभे पर केबल कनेक्शनों में आग लग गई थी, जिससे उस क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रही। इस प्रकार के मामले शहर में हर दिन सामने आ रहे हैं।

गर्म हो जाते हैं ट्रांसफॉर्मर
बिजली कंपनी के अधिकरियों के अनुसार गर्मी में ट्रांसफॉर्मर गर्म हो जाते हैं, जिससे कई बार उनमें फाल्ट आ जाता है। दोपहर के समय तापमान अधिक होने पर यह स्थिति ज्यादा बनती है। ट्रांसफॉर्मर गर्म न हो इसके लिए ऑयल का लेबल भी पूरा किया जा रहा है।

क्षमता से ज्यादा दे दिए कनेक्शन
बिजली के खंभों पर लगाए कनेक्शन बॉक्स टूटन के बाद सीधे केबल से कनेक्शन दिए हैं, जो क्षमता से अधिक हैं। हल्की स्पार्किंग होने पर ही आग लग जाती है और कई लोग इससे परेशान होते हैं।