
IPL cricket betting, 4 bookie arrested
सागर. उपनगर मकरोनिया की पॉश कॉलोनी सागर एस्टेट के एक घर से पुलिस ने आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे कटनी और उमरिया के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। चारों के पास से करीब 74 हजार रुपए नकद, कम्युनिकेशन उपकरण, एलइडी टीवी, 14 मोबाइल व लैंडलाइन फोन सहित करीब 18 लाख रुपए के सट्टा के हिसाब वाली पर्चियां भी जब्त की है। युवकों ने क्रिकेट मैच पर पुलिस की बचकर सट्टा खिलाने के लिए ही पॉश कॉलोनी को अपना ठिकाना बनाया था और वे यहां से कटनी के सटोरियों से बुकिंग करते थे। पुलिस ने रविवार रात जब क्रिकेट के सट्टा खिलाने की सूचना पर दबिश दी तब आरोपी युवक हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले गए मैच पर दांव बुक कर रहे थे।
हाइटेक उपकरणों से लैस थे सट्टा बुकी -
कटनी और उमरिया से उपनगर मकरोनिया में बैठकर क्रिकेट का सट्टा बुक करने वाले बुकी हाइटेक उपकरणों से लैस थे। पुलिस ने जब सागर एस्टेट कॉलोनी में किराए पर लिए उनके मकान पर दबिश दी तब भी वे हैदराबाद-दिल्ली के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर बुकिंग कर रहे थे। मौके से पकड़े गए युवक रिशांक जायसवाल (29) सिंधी स्कूल के पास नई बस्ती कटनी, रोशन सेवलानी (29) शेर चौक सांई मंदिर के पास पुरानी बस्ती कटनी, आकाश जयसिंघानी (29) माधवनगर सिंधी कैंप कटनी और राजेश सिंह बिसेन (36) महरोई थाना पाली उमरिया के निवासी हैं। चारों एलइडी टीवी पर चल रहे क्रिकेट मैच को देखकर सट्टा बुक कर रहे थे। उनके सामने कम्युनिकेटर मशीन रखी हुई थी जिससे 13 मोबाइल अटैच थे। इसके जरिए चारों युवक एक साथ कॉल सुनकर बुकिंग करते थे। मशीन से जुड़ी डिवाइस पर बुकिंग की डिटेल भी रिकॉर्ड होती थी जिससे वे बाद में उसे सुनकर बुकिंग का हिसाब लिखते थे।
मोबाइल-लैंडलाइन के साथ मिली सट्टा पर्ची -
एएसपी राजेश व्यास के अनुसार मकरोनिया टीआइ शिशिर दास को मुखबिर द्वारा पॉश कॉलोनी में क्रिकेट के सट्टा की बुकिंग की जानकारी मिली थी। एसपी अमित सांघी ने इस सूचना पर सीएसपी मकरोनिया अमृता दिवाकर के नेतृत्व में टीआइ शिशिरदास के साथ एसआई दिनेश कुमरे, एएसआई रामदीन उपाध्याय, आरक्षक सुशील चौहान, दिनेश गौतम, रऊफ खान, लवकुश, सुनील चौबे और आरक्षक ब्रजेश की टीम बनाकर रवाना किया। टीम ने उस घर को घेरा जहां क्रिकेट के सट्टा की बुकिंग चल रही थी और जैसे ही पुलिस अंदर दाखिल हुई वहां मौजूद चारों युवक हड़बड़ा गए। युवक एलइडी स्क्रीन के सामने बैठकर रजिस्टर व डायरियों में सट्टा का हिसाब लिख रहे थे। उनके पास मिले 13 मोबाइल फोन, क्रिकेट के सट्टा की बुकिंग पर्ची, नकदी और अन्य उपकरण जब्त कर लिए।
18 लाख की सट्टा पर्ची, नकद मिले 74 हजार रुपए -
टीआइ मकरोनिया शिशिर दास ने बताया कि पुलिस टीम ने जब क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले बुकी युवकों से थाने में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे कटनी से ही सट्टा की बुकिंग कर रहे थे। वे सागर में इसलिए रुके थे ताकि कटनी पुलिस को उनकी भनक न लगे। पुलिस ने उनके पास से 7 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच की 43 सट्टा पर्ची जब्त की हैं जिन पर 1845000 रुपए का हिसाब दर्ज है। जबकि मौके से 74 हजार रुपए नकद भी मिले हैं। पुलिस ने बुकी युवकों से सट्टा बुकिंग के प्रिंटेड रजिस्टर भी बरामद किए हैं। पकड़े गए युवक ऋषांक ने पुलिस को बताया कि वह बुकिंग का काम करता है और उसने मदद के लिए राजेश, आकाश और रोशन को वेतन देकर नौकरी पर रखा था। पुलिस ने उनके पास से फर्जी परिचय पत्र के आधार पर खरीदी गई कई मोबाइल सिम भी बरामद की हैं। चारों पर सट्टा, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। क्रिकेट के सट्टे के संबंध में युवकों से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
16 Apr 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
