
sagar
आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज की प्रेरणा से संचालित दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्त्वावधान में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। इस सात दिवसीय शिविर में जिले के लगभग 50 से अधिक जैन मंदिरों में धार्मिक चेतना का संचार किया गया। मंदिरों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। बच्चों की प्रस्तुति और ज्ञान के स्तर ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। मकरोनिया क्षेत्र के नेहा नगर में आर्यिका सूत्रमति माताजी के सान्निध्य में भी समापन कार्यक्रम हुआ। शिविर की सफलता को देखते हुए शहर के वरिष्ठ नागरिकों व समाजजनों ने एक बार पुन: ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग रखी।
Published on:
12 May 2025 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
