19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : परिचय सम्मेलन में गूंजे फिल्मी नगमे, आप भी सुनिए

अखिल भारतीय जैन परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

less than 1 minute read
Google source verification
JAIN SAMAJ PARICHAY SAMMELAN IN SAGAR

JAIN SAMAJ PARICHAY SAMMELAN IN SAGAR

सागर. ऐसी जीवनसंगिनी की तलाश है जो मुझे समझे। वो परिवार और मेरा सहयोग करे। यदि मुझसे कोई गलती होती है तो मुझसे बेझिझक कहे। युवाओं ने अपनी पसंद को मंच से बताया। वहीं युवतियों ने कहा कि लड़का यदि पढ़ा-लिखा होगा तो हमें समझेगा और भविष्य में घर की चारदीवारी के बाहर जॉब करने का मौका देगा। जीवनसाथी शहर में ही मिले तो बेहतर होगा। लड़के की अच्छी जॉब हो या अच्छा बिजनेसमैन हो ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रहे। विवाह योग्य लड़के-लड़कियों ने यह बातें शनिवार को संजोग समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जैन परिचय सम्मेलन में कहीं। आयोजन आदर्श गार्डन में हुआ।


इससे पहले कार्यक्रम के उद्घाटन में विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आज के इस दौर में समाज के परिचय सम्मेलन रिश्तो को जोडऩे में बहुत ही अहम साबित हो रहे हैं। सम्मेलनों से जहां एक दूसरे का मिलना जुलना होता है। वहीं लड़के लड़कियों के रिश्ते भी आसानी से देखने को मिल जाते हैं। उन्होंने समिति को लगातार 15 वर्षों से सम्मेलन कराने पर बधाई दी।

इस अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम राजेश जैन और मिली जैन के द्वारा किया गया। सम्मेलन का उदघाटन सुरेंद्र जैन मालथौन ने किया। दीप प्रज्ज्वलन सुरेंद्र जैन सट्टू कर्रापुर ने किया। संजोग 2019 परिचय पत्रिका का विमोचन देवेंद्र जेना स्टील, नरेश सेठ, मुकेश जैन ढाना, ऋषभ जैन गढ़ाकोटा, देवेन्द्र बाबू, प्रकाश जैन, रजनीश डीसेंट, अजय लंबरदार, राजकुमार मिनी, अजय जैन, जयंत जैन, मुकेश मोदी, अजित नायक, राकेश निश्चय, मनीष नायक सचिन, संजय लाट, राजेश सरस, प्रवीण पायल, पवन जैन, चक्रेश जैन,जय कुमार मुल्ला, नरेंद्र सूत और सुनील छाया आदि ने किया।