
सागर. बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का आखिरी लीग मैच सागर के बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए के चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर चल रहा है। मध्यप्रदेश व झारखंड के बीच चल रहे इस 4 दिवसीय मैच में दोनों ही टीमें एक के बाद एक कमाल दिखा रहीं हैं। मैच के दूसरे दिन मप्र के शुभम कुशवाह ने 127 रन की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 316 रन पर पहुंचाकर टीम को 94 रन की बढ़त दिला दी थी तो मैच का तीसरा दिन अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम के नाम रहा। झारखंड के सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन ने नाबाद 190 रन की शतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 383 रन पर पहुंचा दिया। मंगलवार को मैच का निर्णायक दिन है।
मध्यप्रदेश की पहली पारी 316 रन के जवाब में झारखंड की टीम ने रविवार को अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की और एक विकेट पर 54 रन बना लिया। सोमवार सुबह टीम ने आगे का खेल शुरू किया और तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 383 रन बना लिए है। झारखंड ने 289 रन की बढ़त हासिल कर ली है और अभी एक विकेट गिरना शेष है। शिखर मोहन के नाबाद 190 रन के अलावा रॉबिन मिंज ने 65 और राजनदीप सिंह ने 37 रन की पारियां खेली। मध्यप्रदेश की ओर से सौम्य पाण्डेय ने 3 विकेट लिए, जबकि अन्वेश चावला और अधीर प्रताप सिंह को 2-2 सफलताएं मिली वहीं एक विकेट शुभम कुशवाह की झोली में गया।
मध्यप्रदेश की टीम के शुभम कुशवाह ने 127 रन की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 316 रन पर पहुंचाया। मैच का दूसरा दिन शुभम के नाम रहा। इसके अलावा अरहम अकील 53, रुद्रांश सिंह 42, सोहम पटवर्धन ने 30 और अन्वेश चावला के नाबाद 26 रन की पारी खेली। इसी के दम पर मप्र ने 94 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। झारखंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कप्तान साहिल राज रहे, उन्होंने 5 विकेट लिए। रविवार को मैच शुरू होने से पहले सागर डिवीजन एसोसिएशन के चेयरमैन प्रो. केएस पित्रे, मैच रेफरी एएसके वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों, सपोर्ट स्टाफ और मैच ऑफिशियल्स के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया।
Updated on:
28 Jan 2025 11:19 am
Published on:
28 Jan 2025 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
