22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

VIDEO : emergency में आप भी बचा सकते हैं किसी की जिंदगी, लड़कियों ने जाने टिप्स

छात्राओं को डेमो से बताया कि कैसे करें प्राथमिक इलाज

Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Feb 20, 2018

सागर. प्राथमिक इलाज करके मरीज की जान बचाने के लिए गल्र्स डिग्री कॉलेज में आपात स्थिति में छात्राओं को जानकारी दी। 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने उन्हें यह टिप्स बताए, वे एम्बुलेंस लेकर कॉलेज आए थे। कर्मचारियों ने छात्राओं को वाहन दुर्घटना, सर्प दंश, मिर्गी, जलने, कटने आदि की स्थिति घायल या पीडि़त को प्राथमिक इलाज और राहत देने के बारे में बताया। कॉलेज के डॉ. एके पटैरिया ने कहा कि जीवन में कई बार हमारे आस-पास आकस्मिक दुर्घटनाएं घटित होती हैं। हमें उस वक्त क्या करना चाहिए?, इसकी जानकारी होना आवश्यक है।


108 एम्बुलेंस के पायलेट बाबूलाल अहिरवार ने बताया कि एक्सीडेंट के समय हमें क्या करना चाहिए? जिससे अस्पताल जाने तक मरीज की जान बचाई जा सके। दिलीप चौधरी ने डेमो करके बताया कि किस तरह बाहर से सांस देकर मरीज को बचाया जा सकता है। उन्होंने सांप या कीड़े के काटने पर किए जाने वाले उपाय भी बताए। आयोजन प्रभारी डॉ. भावना यादव ने कहा कि जानकारी होने पर ही हम राहत दे सकते हैं।


प्राथमिक इलाज के लिए यह जरूरी
108 एम्बुलेंस के राज दुबे ने बताया कि अपने पास एक फस्ट-एड-बॉक्स बनाएं, जिसमें सोरविटडे/डिस्प्रिन, हृदय रोग संबंधित समस्या के लिए सिल्वर एक्स/सल्फाइड, जलने की समस्या होने पर बेंडेज, सिस्ट्रीमाइट क्रीम, सेवलॉन, पट्टी, सीजर, टेबलेट, कॉटन आदि होना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image