21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य पर 9 जून तक होगी चना, मसूर, सरसों की खरीदी

समर्थन मूल्य पर 9 जून तक होगी चना, मसूर, सरसों की खरीदी

2 min read
Google source verification
समर्थन मूल्य पर 9 जून तक होगी चना, मसूर, सरसों की खरीदी

समर्थन मूल्य पर 9 जून तक होगी चना, मसूर, सरसों की खरीदी

सागर. जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही चना-मसूर व सरसों की खरीदी की तारीख ३१ मई से बढ़ाकर ९ जून कर दी है। इसका मुख्य कारण बड़ी संख्या में किसानों के पंजीयन बताया जा रहा है। अब तक जिले में चना के ६६०३६ पंजीयन हुए थे, जबकि खरीदी २३५५१ किसानों से ही हो सकी है। ४२४८५ किसानों से चना खरीदी होना बाकी है। चूंकि पूर्व में तय की गई उपार्जन की अंतिम तिथि तक ४२ हजार किसानों से चना की खरीद होना संभव नहीं था, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा बीते चार दिनों से अंतिम तिथि नजदीक आते ही किसानों की आवक भी १० गुना बढ़ गई थी। जिसके कारण विवादास्पद स्थितियां निर्मित होने लगी थीं। चना के अलावा अभी २६६४३ किसानों से मसूर की खरीद होना भी बाकी है।
१८ दिन में ६९ हजार किसानों से खरीदी की चुनौती
शासन स्तर पर भले ही उपार्जन की तारीख बढ़ा दी गई हो, लेकिन अगले १८ दिन में यानी ९ जून तक प्रशासन के पास ६९ हजार किसानों से चना-मसूर खरीदने की चुनौती है। क्योंकि १२ अप्रैल से शुरू की गई खरीदी के अब तक ४० दिन बीत चुके हैं और ३६ हजार किसानों से चना-मसूर की खरीदी ही हो सकी है।

खातों में होगा सुधार
चना उपार्जन केन्द्रों में किसानों के गलत बैंक खाता होने व शामिल बैंक खातों में संशोधन करने की सुविधा अभी भी दी जा रही है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि किसानों से अनावश्यक दस्तावेज न लेकर केवल बैंक पासबुक की स्व-प्रमाणित प्रति कार्यालय में रखने और जल्द खातों में सुधार के निर्देश मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक को जारी किए गए हैं।


बारिश से भीगा हजारों बोरी चना-मसूर
मंगलवार की रात करीब 10 बजे खुरई रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अचानक ही बारिश हो गई। किसान और खरीदी प्रभारी कुछ समझ पाते इससे पहले तेज बौछारें पडऩे लगीं और यह सिलसिला करीब २० मिनट तक जारी रहा। केंद्रों पर अनाज को सुरक्षित करने व्यवस्था न होने के हजारों बोरी अनाज भीग गया।
प्राइवेट गोदाम लेंगे
भंडारण के लिए जिला प्रशासन ने शासकीय वेयरहाउस के साथ मंडी बोर्ड सहित कुछ प्राइवेट वेयर हाउस में चना-मसूर के भंडारण के निर्देश दिए हैं। जिसमें शुभम लाजिस्टक, यादव वेयार हाउस, तिवारी वेयार हाउासवेयर हाउस मार्केटिंग फेडरेशन के खिमलासा, जैसीनगर और केसली स्थित गोदाम, मंडी बोर्ड के बीना व गढ़ाकोटा के वेयरहाउसों में चना, मसूर का भंडारण होगा।
यह है खरीदी की स्थिति
उपज पंजीयन खरीदी शेष किसान
गेहूं ५५१७५ ३७५६६ १७६०९
चना ६६०३६ २३५५१ ४२४८५
मसूर ३९६९३ १३०५० २६६४३