29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फस्र्ट फ्लोर पर बनेगा लाइब्रेरी हॉल, एएनएम टे्रङ्क्षनग सेंटर की जगह बनेंगे चार लेक्चर हॉल

बीएमसी में २50 सीटें बढऩे की संभावनाओं के चलते डीन ने लिया निर्णय  

less than 1 minute read
Google source verification
Bundelkhand Medical College

Bundelkhand Medical College

सागर. बीएमसी में एमबीबीएस की 250 सीटें बढऩे की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मप्र, केंद्र सरकार और चिकित्सा शिक्षा विभाग के बीच एमओयू साइन होना शेष है। यह अनुबंध होने के बाद 180 करोड़ रुपए भी प्रबंधन को मिल जाएंगे। शुक्रवार को इसी संबंध में बीएमसी में कॉलेज काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इसमें डीन डॉ. जीएस पटेल ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक ली। इसमें सभी से सीटें बढऩे की स्थिति में कौन-कौन से उपकरणों की जरूरत है और इंफ्रास्ट्रक्चर की कितनी जरूरत पड़ेगी आदि पर चर्चा की। सभी से प्रपोजल तैयार कर देने के निर्देश दिए हैं। पीआयू के अधिकारियों से भी डीन ने चर्चा की और बजट स्वीकृत होने पर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
एमबीबीएस की सीटें बढऩे की स्थिति में लाइब्रेरी हॉल की भी जरूरत है। प्रबंधन ने इसके लिए लाइब्रेरी हॉल के ऊपर नए लाइब्रेरी बनाने का प्लान तैयार किया है। फस्ट फ्लोर पर यह हॉल बनने से जगह की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। चूंकि यह कॉलेज परिसर में ही बनना है। यही वजह है कि प्रबंधन ने इसके लिए पुरानी लाइब्रेरी को चुना है।
एएनएम सेंटर तोड़कर बनेगें चार न्यू लेक्चर हॉल

डीन डॉ. जीएस पटेल ने बताया कि ४ न्यू लेक्चर हॉल और स्ट्डी रूम बनाने के लिए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन को डिस्मेंटल किया जाएगा। यहां पर यह निर्माण कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कॉलेज में जगह की कमी नहीं है, लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो यहां से हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
व्यवस्था

400 बेड के लिए जिला अस्पताल भवन जरूरी है। इस संबंध में कमिश्नर से चर्चा की जाएगी। कॉलेज काउंसिल की बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को प्रपोजल बनाने को कहा गया है।
डॉ. जीएस पटेल, डीन बीएमस