सुबह 5 बजे बस आष्टा बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड पर व्यापारी बैग साथ में लेकर पानी पीने के लिए बस से नीचे आया। व्यापारी के बस से उतरते ही एक युवक आया और उसके हाथ से बैग छीन कर भागने लगा। व्यापारी ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह धक्का देकर कार में बैठकर भाग गया।
loot, crime, jewellery, dealer, loot in sagar, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi
सागर.महाकाल बस में सवार होकर सागर से इंदौर जा रहे सराफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने आष्टा बस स्टैंड पर लूट लिया। लुटेरे कार में सवार होकर आए थे और जैसे ही बस से व्यापारी उतरा रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकले। लुटेरों को रोकने की कोशिश में हुए संघर्ष में व्यापारी जख्मी हो गया।
ल सुबह आष्टा में सराफा व्यापारी से हुई लूट से हड़कंप मच गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर कई जगह तलाश की, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार बाईसा मोहल्ला सागर निवासी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल (36) रविवार रात 12 बजे सागर से महाकाल बस में सवार होकर इंदौर के लिए निकला था।
सुबह 5 बजे बस आष्टा बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड पर व्यापारी बैग साथ में लेकर पानी पीने के लिए बस से नीचे आया। व्यापारी के बस से उतरते ही एक युवक आया और उसके हाथ से बैग छीन कर भागने लगा। व्यापारी ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह धक्का देकर कार में बैठकर भाग गया। धक्का लगने से नरेंद्र जमीन पर गिरकर घायल हो गया। आष्टा बस स्टैंड पर व्यापारी के साथ लूट की खबर लगते ही एसडीओपी जीपी अग्रवाल पुलिस के बल के साथ पहुंच गए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बदलते बयानों पर पुलिस को संदेह
सुबह जब बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, फरियादी नरेंद्र अग्रवाल ने बैग में 46 लाख रुपए होने की बात कही। कुछ देर बात जब पुलिस ने विस्तार से घटनाक्रम के बारे में पूछा तो व्यापारी ने बैग में चार लाख रुपए बताए। पुलिस ने एफआईआर में भी चार लाख रुपए लिखे हैं।
आईजी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे
वारदात की सूचना पर सीहोर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह और भोपाल जोन के आईजी योगेश चौधरी भी आष्टा पहुंच गए। आईजी ने फिर से बस स्टैंड का मुआयना किया। पुलिसकर्मी और व्यापारी से वारदात के बारे में पूरी जानकारी ली।
सराफे का थोक व्यापारी है पीडि़त
नरेन्द्र अग्रवाल जेवरों का थोक व्यापारी है। सागर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद जडि़या के अनुसार नरेन्द्र का सीधा जुड़ाव सागर सराफा से नहीं है वह इंदौर-भोपाल के बाजार में थोक व्यापार करता है। शहर के व्यापारी से आष्टा में लूट की वारदात का पता चलते ही उसके रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। सराफा व्यापारियों ने भी लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों से चर्चा की है।