23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज होगा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज

महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को अग्रवाल समाज शोभायात्रा निकालेगा। सुबह 10 बजे रामबाग चमेली चौक से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, चकराघाट तीनबत्ती कटरा होते हुए पं मोतीलाल नेहरू विद्यालय के प्रांगण में समाप्त होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Sep 29, 2024

महाराजा अग्रसेन

महाराजा अग्रसेन

जयंती पर 3 अक्टूबर तक होंगे विभिन्न आयोजन

सागर. महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को अग्रवाल समाज शोभायात्रा निकालेगा। सुबह 10 बजे रामबाग चमेली चौक से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, चकराघाट तीनबत्ती कटरा होते हुए पं मोतीलाल नेहरू विद्यालय के प्रांगण में समाप्त होगी। यात्रा में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के साथ-साथ कुलदेवी महालक्ष्मी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम जानकी की झांकी शामिल होगी। अग्रसेन के अठारह पुत्रों जो कि समाज के अठारह गौत्र के रूप में वर्णित है की घोड़ों पर विराजित झांकी निकाली जाएगी।
3 अक्टूबर तक होंगे कार्यक्रम
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी मोहन अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में महिलाओं के लिए गुलाबी एवं पुरुषों के लिए सफेद रंग की पारंपरिक वेशभूषा निर्धारित की गई है। 1 अक्टूबर को बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, युवा एवं पुरुष महिला वर्ग के लिए 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता, वरिष्ठ महिलाओं के लिए तुलसी गमला सजाओं प्रतियोगिता व बच्चों के लिए एकल डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 2 अक्टूबर को युवतियों व महिलाओं के लिए रुई की बाती से आभूषण बनाओ प्रतियोगिता, जोड़ी अभिनय प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 3 अक्टूबर को कुल पिता महाराजा अग्रसेन का आरती पूजन, गरबा नृत्य एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल, प्रो. ओपी अग्रवाल एवं द्वारका प्रसाद अग्रवाल आदि ने समाज के सभी सदस्यों से शोभायात्रा एवं जयंती महोत्सव में शामिल होने का आव्हान किया।