शराब पीने के लिए रुपए न देने पर एक व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी, बेटियों के सामने बीच सड़क पर मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 13 मई की रात करीब एक बजे दिनेश यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह मारोतखेड़ा गांव शादी समारोह में शामिल होने गए थे, रात में अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ वापस अपने गांव कानीखेड़ी लौट रहे थे। बराज व कानीखेड़ी के बीच रास्ते में गांव के राहुल यादव, अजय यादव, गोलू यादव व श्यामपुरा गांव निवासी श्याम यादव, रामअवतार यादव और देव सिंह यादव मिले, जिन्होंने ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपए मांगे, जब दिनेश ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने पत्नी, बच्चों के सामने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लेकर तलाश शुरू की।
शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, घटना के बाद से सभी फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके घरों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद मुखबिर व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में शामिल देव सिंह यादव फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार को पकड़े गए पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Hindi News / Sagar / शराब पीने रुपए न देने पर पत्नी, बेटियों के सामने मारपीट, 5 गिरफ्तार