
एक अप्रैल से बदल जाएंगे बहुत से नियम, पेन-आधार लिंक न होने पर लगेगा जुर्माना
सागर. एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। नए वित्तीय वर्ष के साथ ही आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी कई बदलाव आने वाले हैं। इन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि ये बदलाव कहीं न कहीं आपसे जुड़े होंगे। एक अप्रैल से जहां पेन-आधार लिंक न होने की स्थिति में भारी-भरकम जुर्माना लगेगा तो वहीं बैंक लॉकर का उपयोग करना भी महंगा हो जाएगा। इसके अलावा विदेश यात्रा पर टैक्स चुकाना होगा तो वाहनों के मॉडल में भी बदलाव हो जाएंगे।
पेन-आधार लिंक न होने पर जुर्माना
आपने अभी तक अपना पैन-आधार आपस में लिंक नहीं किया है तो जल्द कर लें। यदि पैन-आधार लिंक नहीं किया तो अब आयकर विभाग 10 हजार रुपए जुर्माना लगा सकता है। इनकम टैक्स नियमों के तहत 31 मार्च तक लिंक नहीं होने वाले पेन कार्ड एक अप्रैल से निष्क्रिय हो जाएंगे। पेन-आधार लिंक न कराने पर आपको कॉफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। लिंक नहीं होने पर कई तरह के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएंगे, इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न भी नहीं भर सकेंगे।
बैंक लॉकर होगा महंगा
देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई बैंक लॉकर के शुल्क बढ़ा रहा है। नई दरें 31 मार्च से लागू कर दी जाएंगी। इसमें मेट्रो या बड़े शहरों में छोटे लॉकर पर रेंटल चार्ज 500-2000 रुपए और बड़े लॉकर पर 2000-8000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा। वहीं अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में चार्ज 1000 से 6000 रुपए के बीच बढ़ेगा।
नया टैक्स-मिलेंगे दो ऑप्शन
एक अप्रैल से बजट में किए गए नए टैक्स सिस्टम के ऐलान को लागू कर दिया जाएगा। नए टैक्स सिस्टम में खास बात यह है कि टैक्सपेयर पुराने टैक्स स्लैब से नए स्लैब में जा सकते हैं। हालांकि ये पूरी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था होगी। वेतनभोगी को अपने ऑफिस में बताना होगा कि वो कौन से स्लैब में रहना चाहते हैं। वेतनभोगी हर वित्त वर्ष में टैक्स स्लैब स्विच कर सकते हैं। जिनकी वेतन, किराए या अन्य सोर्स से आय है वे हर बार टैक्स स्लैब बदल सकते हैं।
बीए-6 वाहन बिकेंगे
एक अप्रैल से केवल बीएस-6 मानक वाले ही वाहन बिकेंगे। 31 मार्च के बाद बीएस-4 मानक के नए वाहनों की बिक्री पर रोक लग जाएगी। ऑटो सेक्टर में डिमांड घटने से डीलर्स के लिए बचे हुए बीएस-4 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों के स्टॉक को 31 मार्च तक खत्म करना होगा।
विदेश यात्रा पर लेगगा टीसीएस
आयकर चुकाने वाले लोगों की संख्या कम है, वहीं महंगी कार खरीने और विदेश यात्रा करने वालों का आंकड़ा काफी ज्यादा है। यही कारण है कि अब सरकार ने इनकम टैक्स नहीं चुकाने और बेखौफ खर्च करने वालों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। एक अप्रैल के बाद से केंद्र सरकार विदेश यात्रा के कुल पैकेज पर टीसीएस लगाएगी। विदेशी टूर पैकेज पर टैक्स लगाने से सरकारी खजाने में काफी रकम आ सकती है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की शुरूआत से विदेश यात्रा पर पांच फीसदी टैक्स चुकाना पड़ सकता है।
Updated on:
16 Mar 2020 09:01 am
Published on:
16 Mar 2020 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
