20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर फ्लायर और यंग ब्रदर्स के बीच 2-2 गोल से बराबरी पर रहा मैच

आखरी क्षणों में सागर फ्लायर ने गोल कर मैच कराया ड्रा

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Aakash Tiwari

Jan 26, 2019

 Match 2-2 between Sagar Flyer and Young Brothers

सागर फ्लायर और यंग ब्रदर्स के बीच 2-2 गोल से बराबरी पर रहा मैच

सागर. राजीव गांधी फुटबाल टूर्नामेंट के तहत कजलीवन खेल मैदान में शुक्रवार को गु्रप डी का लीग मैच सागर फ्लायर और यंग ब्रदर्स के बीच खेला गया। सागर फ्लायर के फारवर्ड खिलाड़ी तुसार ने खेल के 20वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 25वें और 28वें मिनट में सागर फ्लायर के खिलाडिय़ों ने गोल करने के अवसर गवाएं। पहले सेशन के खेल में सागर फ्लायर के युवा खिलाड़ी पूरे मैदान पर छाये रहे। एक गोल से पिछडऩे के बाद यंग ब्रदर्स ने भी अपना खेल दिखाया और सुनील ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ के खेल के 39वें मिनट में यंग ब्रदर्स ने आपसी तालमेल बनाते हुए फारवर्ड खिलाड़ी अनित ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। खेल के 43वें मिनट में यंग ब्रदर्स के खिलाड़ी सुनील को रफ खेलने पर रेड कार्ड दिया गया। खेल के 45वें मिनट में सागर फ्लायर के तुसार को भी रफ खेलने पर यलो कार्ड दिया गया। खेल के 50वें मिनट में यंग ब्रदर्स के खिलाड़ी अनित व सागर फ्लायर के जक्की कुरैशी के बीच विवाद हो गया, जिस पर दोनों को यलो कार्ड फिर रेड कार्ड देकर खेल मैदान से बाहर किया। दोनों टीमें दस-दस खिलाडिय़ों से खेल रही थी। लगातार तालमेल बनाते हुए खेल के 60वें मिनट में लगभग 30 मीटर की दूरी से मिली फ्री किक पर तुसार ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। मैच ड्रा रहा। मैच के मुख्य निर्णायक एमएल यादव, लाइसंस मेन दलजीत सिंह भाटिया, राजकुमार रजक थे। शनिवार को न्यू स्टार बी और क्रिश्चियन क्लब ए के बीच दोपहर 3 बजे से ग्रुप बी का मैच खेला जाएगा।