
जब्त की गई मूंग
बीना. कृषि उपज मंडी में कुछ व्यापारी टैक्स चोरी करने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है, जिसमें एक व्यापारी बटरी के दस्तावेजों पर मूंग निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गेट पर जांच के दौरान ट्रॉली में रखी मूंग पकड़ी गई और फिर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है।
मंडी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मंडी के देवांश ट्रेडिंग द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली से उपज बाहर निकाली जा रही थी। मुख्य गेट पर स्थित जांच चौकी पर कर्मचारी ने दस्तावेज की जांच की, जो बटरी के थे। इसके बाद जब बोरों में रखी उपज की जांच की, तो वह मूंग निकली। मूंग निकलने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली गई और फिर मंडी सचिव को सूचना दी। मंडी सचिव कमलेश सोनकर ने पूरी जांच के बाद व्यापारी पर पांच गुना जुर्माना लगाया है, जो 20 हजार 55 रुपए, समझौता शुल्क 1000 रुपए और निराश्रित शुल्क 805 रुपए वसूल की गई है और इसके बाद उपज बाहर ले जाने की अनुमति दी गई। मंडी सचिव ने बताया कि जांच चौकी पर अब बिना जांच के उपज बाहर नहीं निकाली जा रही है।
लंबे समय से निकाली जा रही उपज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंडी के कुछ व्यापारी लंबे समय से इस तरह से उपज निकाल रहे हैं। वाहन में उपज कुछ और रहती है और दस्तावेज दूसरे होते हैं। इस तरह से उपज निकालकर व्यापारी टैक्स चोरी तो करते ही हैं। साथ ही स्टॉक में अंतर कर लिया जाता है।
Published on:
19 Jun 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
