22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बटरी के दस्तावेज पर मंडी से बाहर निकाली जा रही थी मूंग, गेट पर पकड़ी, टैक्स चोरी का था प्रयास

पांच गुना वसूला गया जुर्माना, व्यापारियों के स्टॉक लिमिट की नहीं होती है जांच

less than 1 minute read
Google source verification
Moong was being taken out of the market on the document of battery, caught at the gate, it was an attempt to evade tax

जब्त की गई मूंग

बीना. कृषि उपज मंडी में कुछ व्यापारी टैक्स चोरी करने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है, जिसमें एक व्यापारी बटरी के दस्तावेजों पर मूंग निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गेट पर जांच के दौरान ट्रॉली में रखी मूंग पकड़ी गई और फिर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है।
मंडी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मंडी के देवांश ट्रेडिंग द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली से उपज बाहर निकाली जा रही थी। मुख्य गेट पर स्थित जांच चौकी पर कर्मचारी ने दस्तावेज की जांच की, जो बटरी के थे। इसके बाद जब बोरों में रखी उपज की जांच की, तो वह मूंग निकली। मूंग निकलने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली गई और फिर मंडी सचिव को सूचना दी। मंडी सचिव कमलेश सोनकर ने पूरी जांच के बाद व्यापारी पर पांच गुना जुर्माना लगाया है, जो 20 हजार 55 रुपए, समझौता शुल्क 1000 रुपए और निराश्रित शुल्क 805 रुपए वसूल की गई है और इसके बाद उपज बाहर ले जाने की अनुमति दी गई। मंडी सचिव ने बताया कि जांच चौकी पर अब बिना जांच के उपज बाहर नहीं निकाली जा रही है।

लंबे समय से निकाली जा रही उपज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंडी के कुछ व्यापारी लंबे समय से इस तरह से उपज निकाल रहे हैं। वाहन में उपज कुछ और रहती है और दस्तावेज दूसरे होते हैं। इस तरह से उपज निकालकर व्यापारी टैक्स चोरी तो करते ही हैं। साथ ही स्टॉक में अंतर कर लिया जाता है।