कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दिव्यांग दामाद के साथ मारपीट कर दी, जिससे उनकी हाथ की अंगुली फ्रैक्चर हो गई। पुलिस के अनुसार पुरव्याऊ में पुलिस लाइन के पीछे रहने वाले 44 वर्षीय दिव्यांग शिक्षक संतोष पुत्र धर्मदास राय ने शिकायत में बताया कि उनकी सास मालती राय पत्नी रश्मि को मायके ले जाने के लिए घर आईं थीं। दोपहर करीब 2 बजे बेटा उनके पास खेल रहा था, जिसे पत्नी उठाकर अंदर ले जाने लगी। जब शिक्षक ने अपनी पत्नी से बच्चे को अंदर ले जाने मना किया तो सास मालती राय अचानक भड़क गई और दामाद और उनकी मां के साथ गाली-गलौज करने लगी। शिक्षक ने जब रोका तो सास मालती ने मारपीट शुरू कर दी, इसी दौरान शिक्षक का हाथ दरवाजे के बीच में फंसा और खून बहने लगा। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण कराया तो उनके हाथ में फ्रैक्चर निकला, जिसके बाद पुलिस ने सास मालती राय के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
Published on:
21 Jun 2025 05:29 pm