20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 का गेंदा और 150 रुपए किलो गुलाब, महाराष्ट्र से आ रहीं फूलमालाएं

विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल हाई वोल्टेज चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो रहे हैं। चुनाव और दिवाली के त्योहार की वजह से इस सीजन में शहर में फूलों की मांग भी कई गुना बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

deepak deewan

Nov 10, 2023

genda.png

फूलों की मांग भी कई गुना बढ़ गई

सागर. विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल हाई वोल्टेज चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो रहे हैं। चुनाव और दिवाली के त्योहार की वजह से इस सीजन में शहर में फूलों की मांग भी कई गुना बढ़ गई है।

राजनीतिक दलों द्वारा सार्वजनिक बैठकों, रोड शो और प्रचार के दौरान उपयोग की जाने वाली मालाओं और खुले फूलों की मांग के कारण गेंदा, गुलाब और अन्य फूलों की कीमतें बढ़ गई हैं। चुनाव और दिवाली के त्योहार की वजह से इन दिनों इंदौर और महाराष्ट्र से फूलों को बुलाया जा रहा है। हर दिन कीमतों में इजाफा हो रहा है।

60 रुपए गेंदा और 150 रुपए किलो गुलाब
तीनबत्ती पर फूल व्रिकेता अनूप सैनी ने बताया कि शहर में फूल की करीब 30 दुकानें हैं। हर दुकान पर रोजाना 200 से 300 मालाओं के ऑर्डर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को मंडी में गेंदा के फूल 50 से 60 रुपए किलो मिला। इससे पहले 40 से 50 रुपए किलो कीमत चल रही थी। इसके अलावा गुलाब और सेंवती की मांग ज्यादा है। दोनों फूलों की कीमत 150 रुपए है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार और त्योहार पर मांग बढ़ जाने की वजह से कीमतों में इजाफा हो रहा है।

दूसरे राज्यों से हो रही आवक
फूल विक्रताओं ने बताया कि गेंदा के फूलों की मांग सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि सोमला कनेरा,पटकुई बरारु, रजौआ और बदौना सहित आसपास के इलाकों से गेंदा का फूल आ रहा है। वहीं गुलाब, सेवंती सहित अन्य वैरायटी के फूल इंदौर, जबलपुर और नागपुर से मंगाए जा रहे हैं।

मांग बढ़ने की वजह से दूसरी मंडियों से फूल मंगाए जा रहे हैं। राजनीतिक दल थोक में ऑर्डर करते हैं, लेकिन उनके पास चुङ्क्षनदा विक्रेता होते हैं। सबसे ज्यादा मांग मालाओं, खुले फूलों और गुलाब की पंखुड़ियों की है।

यह भी पढ़ें - Big Breaking - मोदी का हेलीकॉप्टर धंसा, पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, देखें वीडियो