24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीज के नए रेट जारी, दो हजार रुपए की छूट भी देगी सरकार

बढ़ती महंगाई के कारण सरकार किसानों को दो हजार रुपए का अनुदान भी देगी...।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Manish Geete

Jun 24, 2022

seeds-1.png


सागर। प्री मानसून की बारिश से खेत खलियान लबालब भर गए हैं। यहां तक नदी और नालों में भी पानी पहुंच गया है। किसानों ने खाद, बीज, डीजल के साथ खेती की व्यवस्थाएं करने में जुट गए हैं। अब बीज खरीदकर पक्के बिल पर अनुदान भी दिया जाएगा। इस सब के बावजूद महंगाई को लेकर किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है।

किसानों का कहना था कि बढ़ती महंगाई का असर खेती किसानी पर पड़ता नजर आ रहा है। खाद के दाम बढऩे के बाद बीज और अब डीजल की किल्लत का असर भी दिखने लगा है। किसानों ने खरीफ फसलों को बोने की व्यवस्थाओं के लिए डीजल का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। बीज निगम ने भी बीज विक्रय की दरों को घोषित कर दिया है। सोयाबीन के दाम 10 हजार प्रति क्विंटल के ऊपर निर्धारित किए गए है। हालांकि इसमें शासन ने दो हजार रुपए का अनुदान भी रखा है। बीज खरीदने पर किसानों को दस हजार एक सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही भुगतान करना पड़ेगा। बीज की अनुदान राशि किसानों के खाते में आएगी।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अनुदान अधिकतम दो हेक्टेयर तक बीज की मात्रा पर प्रति किसान के मान दिया जाएगा। देखा जाए तो वर्ष 2020 में सोयाबीन के दाम 7 हजार रुपए के करीब था। अब 10100 रुपए प्रति क्विंटल विक्रय होने लगा है। लेकिन विभाग के साथ अधिकारियों का कहना था कि बीजों को परीक्षण के बाद ही बोए। जिससे नुकसान का सामना नहीं करना पड़े।

किसानों को लाभ मिलेगा

उपसंचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का कहना है कि बीज निगम द्वारा बीज की दरों का पत्र भेजा गया है। विभिन्न योजना का अनुदान भी भेजा है। खाद, बीज और डीजल की महंगाई बढ़ रही है तो वह शासन की नीति है। विभाग द्वारा किसानों का शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। किसान खरीफ बोवाई के पहले बीजों का परीक्षण करें। उसके बाद बीज बोए।

बीज की सरकारी दरें




























































बीज विक्रय दर अनुदान

सोयाबीन


101002000
तिल128004000
मूंगफली82004000
धान50002000
मक्का46003000
ज्वार58003000
कोदो55003000
मूंग104005000
उडद95002500
अरहर95005000