
MP NEWS: मध्यप्रदेशभाजपा में इन दिनों ऑल इज नॉट वेल वाली स्थिति नजर आ रही है। पहले पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह ने तल्ख तेवर दिखाते हुए सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर भी बड़ी बात कह डाली। इसके बाद अब सागर जिले के ही एक और वरिष्ठ नेता और भाजपा विधायक ने पोस्टर से गायब होने पर तंज कस डाला है।
पोस्टर से फोटो गायब होने को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मीडिया के सवाल पर ऐसा जवाब दिया है जो शायद पार्टी के ही कुछ नेताओं को चुभ सकता है। दरअसल गोपाल भार्गव ने साफ साफ कहा है कि पोस्टर फोटो से कोई नेता नहीं बनता है। यदि फोटो लगने से कोई नेता बनता तो जय प्रकाश नारायण की फोटो तो कभी नहीं लगी थी, लेकिन वे लोकनायक कहे जाते हैं। इसलिए फोटो लगाने से कुछ नहीं होता है, आदमी को उनके कामों से याद किया जाता है।
बता दें कि सागर में 23 दिसंबर को गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं और पूरे शहर में जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन इन बैनर पोस्टर से वरिष्ठ नेताओं गोपाल भार्गव व भूपेन्द्र सिंह के फोटो नदारद हैं इतना ही नहीं आमंत्रण पत्र में भी कई सीनियर नेताओं के नाम नहीं है। जिसे लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Updated on:
22 Dec 2024 06:06 pm
Published on:
22 Dec 2024 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
