
MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 की मरम्मत के लिए पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में बताया है कि मालथौन से लखनादौन तक प्रदेश के 170 किलोमीटर क्षेत्र के सड़क की हालत खराब है।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखे हुए पत्र में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में महत्वाकांक्षी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत बनाए गए फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग-44 मध्यप्रदेश की सीमा में मालथौन से लखनादौन तक 170 किलोमीटर का क्षेत्र अधिक उपयोग में आने वाला राजमार्ग है।
आगे बताया गया है कि झांसी-नरसिंहपुर खंड के मालथौन से तीतरपानी तक मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। जिससे क्षेत्र में प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उसी मार्ग में संचालित हो रही टोल बूथ से हर महीने करीब 6 करोड़ रूपए से अधिक की राशि टोल टैक्स के रूप में वसूली जा रही है। कंपनी के द्वारा मार्ग में सुधार और मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने पत्र में यह भी बताया कि NH-44 फोरलेन में मेरा विधानसभा क्षेत्र खुरई भी आता है। जिसके विभिन्न ग्रामों से इस मार्ग से ही पहुंचा जाता है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों दुर्घटनाओं में कई नागरिकों की मौत हो चुकी है।
Updated on:
04 Apr 2025 02:32 pm
Published on:
04 Apr 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
