2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच बैठक में सदस्य ने सीईओ के ऊपर फेंकी पानी की बोटल, बोले- विधायक के पल्लू में छिपे हैं…

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना पंचायत में सदस्य ने सीईओ के ऊपर पानी की बॉटल फेंक मारी। हालांकि, बॉटल सीईओ को लगी नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Jun 05, 2025

bina news

बीना जनपद पंचायत के सीईओ पर भरी मीटिंग में पानी की बोतल फेंकी। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना पंचायत में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब जनपद सदस्य शिवकुमार चढ़ार ने जनपद पंचायत सीइओ एसएस कुरेले से सवाल पूछते-पूछते पानी के बॉटल फेंक मारी। जिसके बाद बीच बैठक में ही हंगामा शुरु हो गया।

दरअसल, जनपद सदस्य शिवकुमार चढ़ार ने सीइओ एसएल कुरेले से जनपद सदस्यों को विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली राशि, पिछली मीटिंग का खर्च की जानकारी मांगी। जिसपर सीइओ ने कुछ देर में जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही, लेकिन जनपद सदस्य ने तुरंत जानकारी मांगी। इसके बाद सीइओ से कार्यालय खुलने, उनकी गाड़ी कितनी चली आदि सवाल पूछते हुए उग्र होकर सदस्य ने उनकी तरफ पानी से भरी बोतल फेंक दी। हालांकि वह लगी नहीं, बीच में ही गिर गई।

बीना विधायक के पल्लू में छिपे हैं सीईओ


सदस्य ने सीइओ को बोला कि वे बीना विधायक के पल्लू में छिपे हैं, उनके साथ घूम रहे हैं। इसके बाद बैठक में और हंगामा शुरू हो गया और बैठक स्थगित कर दी गई। सीइओ की तरफ से बीना थाने में सदस्य के खिलाफ धारा 296, 132 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें विधायक पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा है।