20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज की 70 युवतियां तीन माह तक बहाएंगी पसीना, तब मिलेगा यह मौका

शासन स्तर पर सशक्तवाहिनी योजना के तहत युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Feb 02, 2018

om

पुलिस भर्ती के लिए युवतियों को देंगे प्रशिक्षण

सागर.मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा २०१८ में नियुक्तियां निकालने की तैयारी की जा रही है। जिसमें युवाओं के अलावा युवतियों को भी ३३ प्रतिशत आरक्षण तय है। जिसकी तैयारियां भी प्रदेश भर में होने लगी है। युवतियों को प्रशिक्षण दिए जाने लगे है। इसके लिए कॉलेज स्तर पर छात्राओं को मागदर्शित करने और उन्हें पुलिस में आने के लिए प्रेरित किया जाने लगा है।
पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ३३ फीसदी आरक्षण के बाद अब शासन स्तर पर सशक्तवाहिनी योजना के तहत युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। मकरोनिया स्थित १०वीं वाहिनी में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग के शिविर का शुभारंभ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मकसद युवतियों में आत्मविश्वास जगाना है। वे लक्ष्य ऊंचा रखें। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी प्रदीप राय ने कहा कि प्रशिक्षण 3 माह का होगा। कॉलेजों से चयनित 70 युवतियों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष शर्मा, प्राचार्य एके पटेरिया, शिक्षक, शिक्षिकाएं व बालिकाएं मौजूद रहीं।
स्कूल मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे
सागर. स्कूलों की शाला प्रबंधन समितियों को स्कूल संचालन का मैनेजमेंट सिखाने ५२ लाख रुपए आवंटित किए गए हैं, इससे जिले की सभी शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में गठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह राशि प्रत्येक स्कूल की प्रबंधन समिति के खातों में जारी की गई है। दरअसल, जिले में २ हजार १७३ प्राइमरी और ९३२ मिडिल स्कूल हैं। जिसका प्रबंधन शाला समितियों द्वारा किया जाता है। एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक प्राइमरी स्कूल की समिति को १८०० और मिडिल स्कूल की समिति को १५०० रुपए जारी किए गए हैं। इस तरह जिले की २ हजार १७३ प्राइमरी स्कूलों को ३९ लाख ११४० रुपए और मिडिल स्कूलों की ९३२ समितियों को १३ लाख ९८ हजार रुपए जारी किए गए हैं।
स्कूलों में प्रत्येक माह शाला प्रबंधन समिति की बैठक की जाती है।