19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के बदमाशों को इस तरह दबोचेगी एमपी पुलिस, यह है प्लानिंग

आईजी ने सीमावर्ती टीकमगढ़- छतरपुर और पन्ना जिलों में पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया है।

3 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Feb 28, 2018

MP police will say this to the bad guys

MP police will say this to the bad guys

सागर. उप्र से बदमाशों की घुसपैठ की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सीमा से सटे जिलों में कमर कस ली है। होली का त्योहार व चुनावी वर्ष में सीमावर्ती जिलों में अपराधियों की वारदातों की आशंका के चलते आईजी ने सीमावर्ती टीकमगढ़- छतरपुर और पन्ना जिलों में पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया है।
पुलिस उप्र से भागकर संभाग के जिलों में अपराधियों के छिपे होने की आशंका पर उनकी तलाश भी कर रही है। उप्र में पुलिस की सख्ती के चलते पिछले दिनों कुख्यात अपराधियों द्वारा प्रदेश में शरण लेने की सूचनाओं के बाद मप्र पुलिस ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।
पिछले कुछ दिनों से संभाग के सीमावर्ती जिलों में लूट और चोरी के अलावा फायरिंग की वारदातों में इजाफा हुआ है। टीकमगढ़ और छतरपुर में स्थानीय असामाजिक तत्वों के अलावा पुलिस को इन वारदातों में सीमा से सटे उप्र के कुख्यात बदमाशों के लिप्त होने की जानकारी भी मिली है।
इस स्थिति को देखते हुए पुलिस सीमा पर स्थित अपने हिस्से के गांव- कस्बों में बाहरी बदमाशों की घुसपैठ को काबू करने में जुट गई है। हालांकि हर बार सीमा पर स्थित जंगल का फायदा उठाकर अपराधी पुलिस की धरपकड़ से बच निकलते हैं।

अवैध हथियारों पर पुलिस की निगरानी
पुलिस सीमा पर स्थित गांवों में आने-जाने वाले बाहरी लोगों पर भी नजर रख रही है। आईजी के निर्देश के बाद सीमावर्ती गांव-कस्बों में आने वाले मेहमान या बाहरी लोगों की पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है। पुलिस संभाग के जिलों में उप्र से गांवों के रास्ते होने वाली हथियारों की तस्करी को लेकर भी अलर्ट है। संभाग के दौरे पर आए डीजीपी द्वारा माह की शुरूआत में भी इस विषय पर चिंता जताई गई थी।
यहां से घुसपैठ की ज्यादा आशंका
टीकमगढ़- ओरछा, निवाड़ी, पृथ्वीपुर
छतरपुर- नौगांव, हरपालपुर, महाराजपुर, लवकुशनगर
पन्ना- अजयगढ़ और केन नदी के रास्ते
सागर- ललितपुर

पन्ना-टीकमगढ़ की घटनाओं से सनसनी
संभाग के टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में पुलिसकर्मी पर बाहरी अपराधी द्वारा फायरिंग कर उसकी हत्या और करीब एक माह पहले पन्ना के अमानगंज में एफआरवी को छीनकर युवती के अपहरण के मामले में उप्र-मप्र की सीमा पर सक्रिय बदमाश की भूमिका के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। आईजी सतीश कुमार सक्सेना ने वारदात के बाद अलग-अलग बैठक लेकर पुलिस थानों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों को सीमा से सटे जिलों में सक्रिय असामाजिक तत्व व अपराधियों पर नजर रखने व उप्र पुलिस से संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। सीमा पर अतिरिक्त एहतियात भी बरतने को कहा गया है। - सतीश कुमार सक्सेना, आईजी
क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए निर्देश

...इधर आदतन-निगरानी बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश
सागर. होली-रंगपंचमी के त्योहार से पूर्व मंगलवार को कंट्रोल रूम में संपन्न हुई। मासिक क्राइम मीटिंग में शांति एवं कानून व्यवस्था मुख्य विषय रही। इस अवसर पर थानों में दर्ज एवं लंबित प्रकरणों की विवेचना की समीक्षा करते हुए एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने त्योहार पर शांति-कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले आदतन-निगरानी बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एएसपी पंकज पांडे, एएसपी रामेश्वर ङ्क्षसह की उपस्थिति में हुई क्राइम मीटिंग में जिले के पुलिस अनुभागों के अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी भी शामिल रहे। शहर के थानों की समीक्षा के बाद दूसरे चरण में अंचल के थानों का ब्यौरा एसपी ने खंगाला। इस मौके पर उन्होंने लंबित अपराधों पर कई थाना प्रभारियों को हिदायत दी तो कुछ को सराहना भी मिली।
दो दिन में ७० से ज्यादा सलाखों के पीछे
एएसपी रामेश्वर सिंह ने बताया जिले भर में कानून व्यवस्था को भंग कर माहौल बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत सोमवार को जिले के थाना क्षेत्र के ३२ आदतन-निगरानी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मंगलवार को भी मोतीनगर, गोपालगंज, केंट, पदमाकरनगर, सिविल लाइन और कोतवाली क्षेत्र से ४० से ज्यादा के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।