
municipal Corporation
सागर. शहर की सड़कों के निर्माण को लेकर नगर निगम प्रशासन हड़बड़ी में काम करता दिख रहा है। संगीत महाविद्यालय की सड़क का निर्माण कार्य जल्दबाजी में शुरू करवाया था जो १२ दिनों बाद भी अधूरी पड़ी हुई है। एेसी ही स्थिति अब संजय ड्राइव के साथ देखने को मिल रही है। निगम प्रशासन ने संजय ड्राइव के पुल से कनेरादेव पुल तक की सड़क को खुदवाने का काम शुरू कर दिया है जबकि यहां पर आने वाले एक से दो महीने में रिटेनिंग वॉल का काम शुरू होना है।
यह हो सकती है हड़बड़ी की वजह
सूत्रों की माने तो निगम के नेता नए-नए कामों को इसलिए शुरू करवा रहे हैं ताकि नगरीय निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता इसमें आड़े न आ सके। संजय ड्राइव और संगीत महाविद्यालय के पास वाली सड़क का काम आनन-फानन में शुरू करवाने के पीछे कमीशनखोरी होने की बात भी कही जा रही है।
महापौर ने अपने सामने नपवाई सड़क, 6 मीटर ही बनेगी
महापौर अभय दरे ने सोमवार को स्मार्ट सिटी और निगम अधिकारियों के साथ संजय ड्राइव मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर दरे ने मार्ग की नपाई अपने सामने करवाई। उन्होंने कहा कि संजय ड्राइव के पुल से लेकर पिपरिया रिपटा तक कहीं-कहीं सड़क की चौड़ाई कम है लेकिन इसको ६ मीटर ही बनाना है। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर लगने वाले पेवर ब्लॉक की चौड़ाई को जगह के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं। जहां पर ७ मीटर चौड़ी जगह मिल रही है वहां पर इतनी ही चौड़ी कंक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा।
जब मौका मिला तो नहीं कराई मरम्मत
वर्ष-2017 में जब झील को खाली किया था तो निगम प्रशासन के पास मौका था कि जो बाउंड्रीवॉल गिर गई है और जो जर्जर स्थिति में खड़ी है उसकी मरम्मत करा सकें लेकिन जिम्मेदारों ने इसको अनदेखा कर दिया। इस वर्ष गरमी के मौसम में भी निगम के अधिकारियों ने इसके सुधार कार्य को लेकर लापरवाही की जिसके कारण इस बार की बारिश में एक बार करीब १२ फीट तो दूसरी बार करीब १८ फीट की बाउंड्रीवॉल ढह गई। पिछले चार सालों में आठवीं बार बाउंड्रीवॉल टूटी है।
Published on:
17 Sept 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
