पीएम रिपोर्ट में पुष्टि, गला दबाकर हुई थी महिला की हत्या, आरोपी कोई करीबी
चार दिन पहले शाहपुर में हुई महिला की मौत के जिस मामले को पुलिस संदेहास्पद बताते हुए मर्ग जांच कर रही थी, असल में उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इस बात की पुष्टि डॉक्टर्स की पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में हुआ है।
परिवार के साथ मृतका ज्योति मेहरा
पुलिस मर्ग जांच में जुटी थी, अब अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज सागर/परसोरिया. चार दिन पहले शाहपुर में हुई महिला की मौत के जिस मामले को पुलिस संदेहास्पद बताते हुए मर्ग जांच कर रही थी, असल में उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इस बात की पुष्टि डॉक्टर्स की पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में हुआ है। वहीं सूत्रों की माने तो महिला की हत्या करने वाला भी कोई करीबी है, जिसने घर में रखे जेवरात और नकदी चुराने की कोशिश की और महिला के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि जिस घर में दिन-दहाड़े लूट, हत्या जैसी वारदात हुई वह सीसीटीवी कैमरे के दायरे में है, लेकिन पुलिस अब तक मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
दरअसल बुधवार की दोपहर शाहपुर के वार्ड-2 निवासी 23 वर्षीय ज्योति मेहरा का शव घर के कमरे में जमीन पर पड़ा मिला था। घटना के समय शिक्षक पति स्कूल गया था तो बेटी भी स्कूल में थी। बेटी के घर आने के बाद हत्या की बात सामने आई थी।
पुलिस कुछ भी बताने से बच रही
मोहल्ले में पुलिस की मौजदूगी के बीच दिन-दहाड़े हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही है। चौकी से लेकर जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले में बोलने से बच रहे हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेश शर्मा, सानौधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता, रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा और एडिश्नल एसपी लोकेश सिन्हा सभी कटघरे में है। इनमें से कोई भी अधिकारी बोलने तैयार नहीं है।
Hindi News/ Sagar / पीएम रिपोर्ट में पुष्टि, गला दबाकर हुई थी महिला की हत्या, आरोपी कोई करीबी