
सागर. पुलिस, प्रशासन और नगर निगम ने मंगलवार को ऐसी जुगलबंदी दिखाई कि पूरा शहर कार्रवाई देखकर स्तब्ध रह गया। सरकार के सख्त होते ही एक्शन मोड में आए साहब ने वह कर दिखाया जो सालों से नहीं हो पाया था। दिनभर अतिक्रमण से लेकर असामाजिक तत्वों तक तो शराब से शामियाने तक ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। हाइवे सहित शहर में शराब के अड्डे बने ढाबों-गुमटियों को उखाड़ दिया गया। बम्होरी तिराहे पर ढाबों पर तोडफ़ोड़ का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पथरिया जाट में दूध की गुमटियों की सर्चिंग के दौरान भी पुलिस ने छिपाकर रखी गई अवैध शराब जब्त की। शहरी अतिक्रमण पर भी जेसीबी खूब गरजी। इस दौरान महज दस घंटे में ही ८० स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटा दिए गए। इधर, पुलिस ने गल्र्स स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास मंडराते मनचलों, छेड़छाड़ के आरोपी, जुआरी-सटोरिए व अवैध शराब बेचने वालों को पहले सबक सिखाया, फिर जुलूस निकाल कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया।
७०० बदमाश लिस्ट में
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जिले में ७०० निगरानी बदमाश हैं। शहर में दो दिन में पुलिस ने १०० गुंडों को जेल भेजा है। वहीं १०० से ज्यादा छेड़छाड़, दुष्कर्म, अपहरण, चोरी-स्नेचिंग व अन्य वारदातों के आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश जारी है।
गलियों में गूंजता रहा 'गुंडागर्दी पाप है...
मोतीनगर पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों की पैदल परेड निकाली। कैंट पुलिस ने छेड़छाड़, स्नेचिंग, चोरी और अवैध शराब पीकर हंगामा करने वाले डेढ़ दर्जन गुंडे-निगरानी बदमाशों को सदर की मुहालों से घुमाते हुए कोर्ट में पेश किया। कोतवाली, सिविल लाइन पुलिस भी दिनभर बदमाशों की मुसीबत बनी रही। पैदल परेड में बदमाश-असामाजिक तत्व 'गुंडागर्दी पाप है... रटते चल रहे थे।
जमीन में दफन की थी अवैध शराब
प थरिया जाट में पुलिस ने सड़क किनारे रखी गुमटियों की सर्चिंग की। जब गुमटियों के फर्श में बिछे पत्थरों को उखाड़ा गया तो नीचे प्लास्टिक के डिब्बों अवैध शराब छिपाकर रखी गई थी।
पार्क में बैठे युवकों से लगवाई उठक-बैठक
नामचीन बदमाश पुलिस प्रशासन का एक्शन मोड देख गायब हो गए। स्कूल-कॉलेज के पास व मोहल्लों में मंडराते मनचलों की भी मंगलवार को खैर नहीं रही। गोपालगंज टीआई संजय सोनी ने गल्र्स डिग्री कॉलेज और सामने स्थित ननि के पार्क में अकसर डेरा जमाए रहने वाले युवकों को उठक-बैठक लगवाई और उन्हें थाने में समझाइश दी।
१ ढाबे-गुमटियों को किया जमींदोज
गुमटी-टपरे की आड़ में शहर और हाईवे पर शराब के अड्डों के रूप में पनप रहे ढाबों और गुमटियों को पुलिस ने एसडीएम-तहसीलदार की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया। मंगलवार को हाईवे पर पथरिया जाट, बम्होरी तिराहा, बहेरिया तिराहा सहित फोरलेन के दस से ज्यादा ढाबे-गुमटियों को उखाड़ फेंका गया।
२ जेसीबी गरजी तो उठे विरोध के स्वर, दबाए
ढाबों पर जैसे ही जेसीबी चली तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बम्होरी तिराहे पर कुचबंदिया समुदाय की महिलाओं ने हंगामा किया लेकिन अफसरों ने महिला पुलिस बल भेजकर विरोध को दबा दिया। महिलाएं विरोध कर कार्रवाई में व्यवधान पैदा करना चाहती थीं, पर उनका तरीका काम नहीं आया।
३ ट्रैफिक, राजस्व, ननि अमला रहा तैनात
सीएम के निर्देश और सोमवार रात एसपी की तल्खी के बाद पुलिस-प्रशासन इंतजामों के साथ कार्रवाई के लिए उतरा था। एएसपी विक्रम ङ्क्षसह के नेतृत्व में पहुंचे अमले में एसडीएम एलके खरे, ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे, तहसीलदार मानवेंद्र ङ्क्षसह, नगर निगम प्रभारी उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे, टीआई सिविल लाइन संगीता सिंह, टीआई पदमाकरनगर आरएस ठाकुर भी मौजूद रहे।
मकरोनिया से तिली तक ६ घंटे में हटा दिए ८० ठिकाने
पु लिस व नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को गिला-शिकवा का भी मौका नहीं दिया। टीम ने मौके पर पहुंचकर सीधे कार्रवाई शुरू की। दुकानदारों को प्रतिष्ठानों-गुमटियों से बाहर निकालकर जेसीबी से अतिक्रमण साफ कर दिया। निगम के उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे ने बताया कि जिन स्थानों पर कार्रवाई की गई है उन्हें कई बार मौका दिया गया था, वहीं प्रभारी सीएसपी संजय खरे ने बताया कि जिन स्थानों पर कार्रवाई की गई है वहां पर रात के वक्त शराबियों का जमावड़ा होता था। इसलिए एेसे स्थानों को खाली करवाया गया है और अब यहां रात के समय चौकसी और जयादा बढ़ा दी जाएगी।
एेसे चली कार्रवाई
दोपहर १२ बजे पदमाकरनगर थाने के सामने से २० टपरों का अतिक्रमण हटाया। रजाखेड़ी में दो अतिक्रमण हटाए। मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास शराबियों के एक अड्डा को ध्वस्त किया। गोपालगंज में डेयरी के पास कब्जा तोड़ा। बस स्टैंड के पास सालों से रखी करीब १० गुमटियों को जेसीबी से तोड़ा। तिली मार्ग पर स्थित चौबे भोजनालय समेत ५ टपरों को तोड़ा, यहां दशकों से कब्जा था।
बीएमसी के सामने टपरों को हटाया।
सोमनाथपुरम् कॉलोनी, तिली चौराहा पर एक दर्जन कब्जे तोड़े। महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, मनोरमा व तहसीली में डेढ़ दर्जन कब्जे हटाए।
Published on:
21 Mar 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
