21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण गर्मियों में भी ट्रेन में बढी भीड़, किसी भी क्लास में नहीं मिल रही जगह!

समर विकेशन में लोग जाते हैं घूमने, जनरल के साथ स्लीपर कोच में सीट नहीं

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hitendra Sharma

Apr 11, 2022

irctc_ticket_1.png

सागर. गर्मी शुरू होते यात्री ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है, क्योंकि लोग अब घूमने के लिए जाने लगे हैं। हालत यह है कि यात्रियों को ट्रेनों में पैर रखने की जगह भी नहीं मिल रही है। ऐसे में वह गेट पर लटककर भी सफर करने को मजबूर हैं। इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराने लोग भटक रहे हैं। इस दौरान तत्काल के माध्यम से टिकट खोज रहे हैं, कुछ ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति है।

मौजूदा समय में टिकट काउंटर पर विभिन्‍न शहरों के लिए रोजाना करीब 200 से अधिक रिजर्वेशन हो रहे हैं। आरक्षित और अनारक्षित टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन बीना पर खासी भीड़ नजर आ रही। रेलबे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर इन दिनों रिजर्वेशन के लिए भीड़ हो रही है। ऐसे में मजबूरी में लोगइ-टिकट का सहारा ले रहे हैं। गर्मी में लोग जम्मू सहित अन्य शहरों की यात्रा करने के लिए जा रहे हैं। कोरोना काल के बाद पहली बार गर्मियों में छूट के साथ यात्रा करने लिए लोगों को मिला है। इसलिए दो साल से घरों में कैद लोग यात्रा करने के लिए जा रहे हैं।

जनरल के साथ स्लीपर में भी नहीं जगह
जो लोग घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, वह तो रिजर्वेशन ही करा रहे है, लेकिन जिन्हें जरूरी काम से जाना है और टिकट नहीं मिल रहा है वह सभी लोग बिना टिकट ही यात्रा कर रहे हैं। यही कारण है कि स्लीपर कोच में क्षमता से ज्यादा लोग सवार होकर जा रहे हैं और जुर्माना की कार्रवाई झेल रहे हैं।

ये हैं ट्रेनों की स्थिति
नांदेड़ एक्सप्रेस - नोरूम
दक्षिण एक्सप्रेस - नो रूम
मंगला एक्सप्रेस - नोरूम
सचखंड एक्सप्रेस - नो रूम
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 116
पातालकोट एक्सप्रेस - 105
उत्कल एक्सप्रेस - 99
जीटी एक्सप्रेस - 79
लखनऊ-चैन्नई एक्सप्रेस - 58
मालवा एक्सप्रेस - 101

स्पेशल ट्रेन की दरकार
गर्मियों में सभी रूट पर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है इसलिए अब जरूरी है कि रेलवे सभी रूटों पर लोगों की सुविधा के लिए कुछ रिजर्वेशन ट्रेनें चालू करे तब कहीं जाकर ही लोगों को राहत मिल सकेगी | हालांकि स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को अतिरिक्त किराया भी देना पड़ता है।