
Breaking मंत्री के कार्यक्रम में गोलियां बरसाने वाला कुख्यात अपराधी मुठभेड़ के दौरान पकड़ा
सागर. सागर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी बृजेश लोधी को पकड़ लिया है। हालांकि, बृजेश को पकडऩे पहुंची पुलिस को मुठभेड़ तक करना पड़ी, इसके बाद ही आरोपी बृजेश को पकड़ा जा सका। पकड़ा गया कुख्यात आरोपी वहीं है, जिसने तीन महीने पहले मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव कार्यक्रम स्थल पर दनादन फायर कर दहशत फैला दी थी। इसके बाद से पुलिस को लगातार इसकी तलाश थी।
तीन माह पहले की थी फायरिंग
तीन माह पहले केसली थाने के सामने हवाई फायर सहित 38 से ज्यादा वारदातों में फरार 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश को बुधवार तड़के 5 बजे मुहली के जंगल में मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश ने पुलिस की घेराबंदी से भागने के लिए गोलियां भी बरसाए जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
एसपी अमित सांघी के अनुसार बृजेश लोधी निवासी सर खेड़ा पर 38 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। वह तीन बार केसली थाने के सामने और अन्य स्थानों पर पुलिस पर फायर कर चुका है। बताया जाता है कि कुछ माह पहले वह केबिनेट मंत्री हर्ष यादव के कार्यक्रम के दौरान कुछ दूरी पर दहशत फैलाने हवाई फायर कर भाग निकला था। कुख्यात बदमाश बृजेश ने कई लोगों पर जानलेवा हमला किया है। उसके विरुद्ध आए दिन लोग डराने धमकाने की शिकायत लेकर थाने और एसपी ऑफिस पहुंच रहे थे।
मंगलवार देर रात बृजेश लोधी के नरसिंहपुर से केसली आने की सूचना मिली थी। इस पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार के नेतृत्व में एसडीओपी देवरी अजीत पटेल, टीआई एमएस जगैत के साथ गौरझामर थाने के बल को घेराबंदी के लिए भेजा गया था। तड़के 5 बजे मुहली के जंगल में बृजेश से पुलिस का आमना-सामना हुआ। उसने पुलिस पर देसी कट्टे से गोली दागना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की गई और जंगल के बीच भाग रहे बृजेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया। बृजेश लोधी को देवरी थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसके पास से फायरिंग करने वाला हथियार भी जब्त कर लिया है।
Published on:
06 Nov 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
