सागर. शहर में शुक्रवार को दफ्तरों में अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन कर्मचारियों के अवकाश की वजह से काम प्रभावित हो गए। दफ्तरों में कर्मचारियों के ना रहने से फाइलें ही नहीं दौड़ सकीं। कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश पर रहकर सरकार पर दबाव मनाया। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं प्रदेश के पांच बड़े संगठनों के संयुक्त मंच के तत्वाधान में शुक्रवार को 43 सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सामूहिक अवकाश के साथ धरना प्रदर्शन किया गया।
समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर कलक्टर कार्यालय के दो नंबर गेट पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक संयुक्त मोर्चा के घटक दलों के अध्यक्षों ने 43 सूत्रीय मांगों के लिए जनसमूह को अवगत कराया। शाम 4.00 बजे धरना स्थल पर कलक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को जिला अध्यक्ष चूरामन रैकवार, जिला संयोजक आलोक गुप्ता और संभागीय अध्यक्ष शैलेंद्र गंभीरिया ने ज्ञापन सौंपा।
अब सोमवार को होगा दफ्तरों में काम
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी मोर्चा सहित 5 संगठनों के आह्वान पर प्रदेश भर में कर्मचारी अधिकारियों द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी के मुताबिक प्रदेश में करीबन 5 लाख 75 हजार कर्मचारी हैं। प्रदर्शन में वर्ग 3 और वर्ग 4 के अलावा राजपत्रित अधिकारी संवर्ग भी शामिल हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश की वजह से अब सोमवार को ही सरकारी दफ्तरों में काम-काज शुरू होगा।
ये रहे मौजूदज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से संरक्षक माधव कटारे, प्रमोद चंदेल, जिला प्रवक्ता बेनी प्रसाद प्रजापति, गांधारी कदम, नरेंद्र रैकवार, कार्यकारी अध्यक्ष थान सिंह, मुरारी बाबू, कमलेश कोरी, ऋ षि राणा, प्रमोद रजक,शेख बशीर प्रताप राजपूत, दीपक जोशी, रामकुमार तिवारी, राकेश भारद्वाज, रामेश्वर चौबे, अनिल पांडे, सुरेंद्र महावत, बाबू मछंदर, राजेंद्र संकट, सुदेश शिवम पचौरी, राकेश द्विवेदी, विनोद महंत, अभिनंदन, प्रकाश यादव, हरिदास दुबे , राहुल बाबू, प्रमोद चौबे, देवी हेमंत, कमलेश शर्मा, राजीव खरे, धनीराम रैकवार सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।