20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वर्ष शादी के लिए केवल पांच मुहूर्त, लोगों ने बैंड-बाजा कराए बुक बजेंगे या नहीं प्रशासन करेगा तय

अब शादियों में सेंट की जगह छिड़का जाएगा सैनिटाइजर

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Nov 19, 2020

Only five Muhurats for marriage this year, people will decide whether the band will play the band or not

Only five Muhurats for marriage this year, people will decide whether the band will play the band or not

बीना. कोरोना संक्रमण के कारण अप्रैल से रुके विवाह नबंवर-दिसंबर में होंगे, लेकिन इन दो महीनों में केवल पांच मुहूर्त होने से ज्यादा शादियां नहीं हो सकेंगी। जो लोग अप्रैल में लॉकडाउन के कारण शादी करने से रह गए थे। वह इस सीजन में भी परिणय सूत्र में नहीं बंध पा रहे हंै और जो लोग शादी रोकना नहीं चाहते वह केवल औपचारिक कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कारण बैंड-बाजे, घोड़ी-बग्गी, लाइट, डेकोरेशन वालों की कमाई पर भी असर हुआ है। नवंबर-दिसंबर में शादियों के लिए बैंड तो बुक हुए हैं, लेकिन उन्हें प्रशासन की अनुमति का इंतजार है। कम मुहूर्त होने से बाजारों में भी खास हलचल नहीं है। अप्रैल के बाद सीधे देवउठनी ग्यारस से शादियां शुरू होती हंै। अप्रैल में लॉकडाउन के कारण शादियों पर रोक लग गई थी और लोगों को उम्मीद थी कि नवंबर-दिसंबर तक सब कुछ सामान्य होने पर शादियां कर सकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। मुहूर्त नहीं होने और कोरोना गाइडलाइन लागू रहने से लोग अ'छे समय का इंतजार कर रहे हैं। अभी जो भी शादियां होगी उनमें केवल सौ लोग ही शामिल हो सकेंगे। पं. देवशंकर दुबे ने बताया कि नवंबर-दिसंबर के बाद सीधे 22 अप्रैल 2021 से शादियां शुरू होगी। 15 दिसंबर 2020 से 14 जनवरी 2021 तक धनु संक्रांति होने से कोई शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे। इस वर्ष केवल 25 नवंबर व 6, 7, 9, 11 दिसंबर को शादी के लिए शुभ मुहूर्त हंै।


अब शादियों में सेंट की जगह छिड़का जाएगा सैनिटाइजर


अब शादियों में लोगों का स्वागत सेंट के छिड़काव से नहीं बल्कि सैनिटाइजर के छिड़काव से किया जाएगा। इसके लिए होटल संचालकों ने भी लोगों की डिमांड पर मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर टनल लगाने की तैयारी कर ली है। यह पहली बार होगा जब लोग सेंट की जगह पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराके शादी समारोह में शामिल होंगे।