सागर

ख्वाजा तेरे दीवाने तुझपे दिल से मरते हैं….

उर्स में रात भरा चला कब्बालियों का दौर

less than 1 minute read
Apr 10, 2019
Organizing Urs

बीना. डाक बंगला छोटी बजरिया स्थित बाबा शाह कलंदर शाह रहमत उल्लाह अलैह की दरगाह पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें दूसरे दिन सोमवार की रात कब्बालियों का दौर चला और बड़ी संख्या में श्रोता पूरी रात बैठे रहे।
कब्बालियों का मुकाबला शरीफ परवाज कानपुर और छोटी आरजू सोलापुर के बीच हुआ। छोटी आरजू ने ख्वाजा तेरे दीवाने तुझपे दिल से मरते हैं...कब्बाली सुनाई। कब्बाल शरीफ परवाज ने मेरे ख्वाजा पिया के कदमों में सुलतान भी सर को झुकाते हैं...कब्बाली सुनाई, जिसपर श्रोता झूम उठे। दोनों के बीच नाते रसूल, मनकबद कब्बाली, आशिकाना गजलों का मुकाबाला रात भर चला। इस अवसर पर उर्स कमेटी अध्यक्ष कुक्कू अजमानी, उर्स संयोजक इस्सू खान, इसुफ खान, टीपू सुलतान, अशफाक, इशाक, हाजी याकूब खान, छोटा असलम आदि उपस्थित थे। उर्स के दौरान मेले का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, चकरी लगे हुए थी और दुकानें भी लगाई गईं थीं। मेले में महिला, पुरुष, बच्चों ने खूब खरीदी की। जीआरपी द्वारा यहां की सुरक्षा व्यवस्था संभाली गई।

Published on:
10 Apr 2019 10:30 am
Also Read
View All

अगली खबर