18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रॉली पलटते ही मच गई चीख-पुकार, मासूम का शव लेकर बिलखते रहे परिजन

- मालथौन के पास मिड-वे ट्रीट के सामने संतुलन बिगडऩे से हुआ हादसा

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Apr 04, 2023

overturned trolley, there hue cry, family kept crying with dead son

overturned trolley, there hue cry, family kept crying with dead son

सागर. अमझरा मंदिर में चल रहे भंडारे में शामिल होने जा रहे दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण हाइवे पर मिड-वे ट्रीट के नजदीक ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने से घायल हो गए। दुर्घटना में ट्रॉली के नीचे दबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से गंभीर स्थिति में एक दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम झींकनी से बड़ी संख्या में ग्रामीण अमझरा मंदिर में चल रहे भंडारे में शामिल होने रवाना हुए थे। गांव से निकले ग्रामीण जब फोरलेन हाइवे पर मिड-वे ट्रीट के नजदीक पहुंचे तभी गमछा ठीक करते समय वह ड्राइवर की आंखों पर आ गया और तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर उछला और संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली सड़क से उतरकर पलट गई।

चीख- पुकार मचने पर हाइवे से गुजर रहे राहगीर व स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और घायलों को ट्रॉली से निकालने में जुट गए। इस बीच पुलिस क्रेन लेकर मौके पर पहुंची और सड़क के नजदीक खंती में पलटी ट्रॉली को उठाकर लोगों को निकाला। मौके पर पहुंची मालथौन टीआई शकुंतला बामनिया ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उधर खबर लगने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

- मासूम की गई जान, दो दर्जन घायल:

दुर्घटना की चपेट में आने से ग्राम सैसई निवासी वीरेन्द्र लोधी के एक साल के मासूम बेटे सूर्यांश लोधी की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से अजब बाई पति सरमन सिंह (35), मानबाई पति महाराज सिंह (35), सीता पिता देवेंद्र (13), राधिका पिता अमर सिंह (10), सविता पति अमरसिंह (20), अर्चना पति देवेंद्र (28), कमलाबाई पति अर्जन सिंह (55), गुडडू पिता अमरसिंह (18), सुरक्षा पिता अमरसिंह(17), भारती पिता दीपेंद्र (21), सोना बाई पति सुजान सिंह (35), सुखवती पति भगत सिंह (40), सपना पति जितेंद्र (20), काशी बाई पति रघुवीर (60), द्रोपती पति देवीसिंह(50), साक्षी पिता अमरसिंह (16), प्रिंयका पिता अमर सिंह (8), सुरभि पिता वीरेन्द्र (23), रामदेवी पत्नी अनूप सिंह (35), जानकी पति जनक (60), श्रद्धा पिता देवेन्द्र (12), अंजली पिता अमरसिंह(5), आस्था (7), भोलू (3) घायल हुए हैं।