
Pagra Dam Sagar Kutcha Rasta
पगरा डेम की खूबसूरती का लुत्फ लेने में बाधा बनता है कच्चा रास्ता
खुल सकते हैं रोजगार के कई अवसर
बंडा. नगर से करीब १५ किमी दूर पगरा डेम बनने के बाद पगरा डेम की सुंदरता बढ़ गई। झरनों से गिरता पानी का लोगों को अपनी ओर खींचता है। बंडा से मात्र 15 किमी की दूरी होने के कारण लोग पगरा डेम की सुंदरता देखने जाते हैं।
शासन और प्रशासन चाहता तो इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कर सकता था लेकिन प्रशासन द्वारा पगरा डेम तक पक्की रोड तक नहीं है।
चार से पांच किमी तक कीचड़ पसरा है। इसी रास्ते का उपयोग ग्राम भीकमपुर आबाद ग्राम के लोग करते हैं लेकिन जिस दिन बारिश हो जाती है तब इनका शहर तक पहुंचना दुभर हो जाता है। प्रशासन को कई साल से इसकी जानकारी भी दी जा
चुकी है।
डेम तक पहुंचने का रास्ता जंगल के बीच से जाता है सड़क के दोनों तरफ हरियाली दिखाई देती है। इसके अलावा डेम के आस पास भी पर्याप्त जगह है जिससे इस क्षेत्र को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। जिससे दूर.दूर से लोग घूमने के लिए आ सकते हैं। शासन चाहे तो यहां पानी की बोट, रिसोर्ट सहित अन्य संसाधन जुटा सकता है जिससे आस पास के क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा ही साथ ही बंडा क्षेत्र को विकसित करने के लिए नया रास्ता खुलेगा। यहां पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। लोग यहां पिकनिक मनाने तो आते हैं पर शीशी, पाउच आदि गंदगी फैलाकर जाते हैं।
अब भी नहीं मिला मुआवजा
बंडा एवं शाहगढ़ क्षेत्र के किसानों की भूमि पर पगरा डेम का निर्माण किया गया जिसमें अथाह पानी भरा हुआ है लेकिन इस पानी का लाभ बंडा क्षेत्र वासियों को नहीं मिला। इसका पानी दमोह जिले को जाता है। हालांकि तत्कालीन विधायक ने बंडा नगर के लिए नलजल योजना इसी डेम से शुरू कराई थी पर अब तक इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पगरा डेम का निर्माण न हो इसलिए किसानों द्वारा जमकर विरोध भी किया गया था जो रहवासी विस्थापित हो गए हैं उन्हें मूल भूत सुविधायें नहीं मिल सकी है।
&पगरा डेम तक जाने वाला कच्चा मार्ग है उसके लिए पी डब्ल्यू डी मंत्री को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत कराएंगे। डेम पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित हो सके इसके लिए वहां बोट और रिसोर्ट जैसी सुविधाएं हो सके इसकी कोशिश करेंगे।
तरवर सिंह लोधी, विधायक बंडा
&कई बार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से पगरा मार्ग को बनवाने की मांग की है लेकिन केवल आश्वासन ही दिया गया।
प्राण यादव, भीकमपुर आबाद, नागरिक
Updated on:
30 Aug 2019 04:13 pm
Published on:
30 Aug 2019 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
