
Panic among villagers
सागर/रहली. प्रसिद्व तीर्थ क्षेत्र टिकिटोरिया पहाड़ी के नीचे तीखी ग्राम में शनिवार रात ग्रामीणों ने तेंदुआ दिखने की सूचना वन विभाग को दी। रविवार को दक्षिण वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के बताए अनुसार जांच की तो वहीं खेतों में उन्हें तेंदुआ के पगमार्क मिले। जिसके बाद वन विभाग ने ग्राम में कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी कराई और लोगों को अकेले न निकलने की बात कही। साथ ही पगमार्क की फोटो लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। ग्रामीण सुमनरानी एवं रामसेवक चढ़ार ने बताया कि रात में करीब 11 बजे के आसपास सड़क से बाइक निकली थी जिसकी रोशनी से जानवर मेरे खेत में उछलकर आया और गांव के मंदिर की ओर निकल गया। रामसेवक ने बताया कि जानवर को देखकर वह बहुत डर गया था और तत्काल बाहर आग जलाई और बैठा रहा।
पग मार्ग के फोटो लेकर भेजे
मौके पर पहुंचे दक्षिण वन मंडल की काछीपिपिरया बीट रहली सर्किल के वनपाल रामकुमार वैद्य ने बताया कि ग्रामीणों से तेंदुआ की सूचना मिली थी जिसके बाद वनकर्मी जितेन्द्र चौबे, ब्रजेश दुबे, राजकुमार पवार के साथ मौके पर पहुंचे। खेत में कुछ पगमार्क मिले है लेकिन अभी ये स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता के ये तेंदूआ के ही हैं। पगमार्क के फोटो जांच के लिए भेजे हैं, साथ ही ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
Published on:
16 Sept 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
