
Parking system not built in commercial buildings
बीना. शहर की मुख्य सड़कों पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तैयार का दुकानें, होटल सहित अन्य व्यवसाय चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनमें पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और पार्किंग सड़कों पर हो रही है। सड़कों पर वाहन खड़े होने के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है और वाहन चालकों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शहर में मुख्य मार्गों पर बनने वाली बिल्डिंगों के निर्माण के समय नगरपालिका द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण वहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। बिल्डिंग तैयार कर वहां व्यवसाय शुरू कर दिया जाता है और यहां आने वाले लोग वाहन सड़कों पर खड़े करते हैं। यदि बिल्डिंग बनाते समय ही नगरपालिका द्वारा पार्किंग के लिए जगह बनवाने की कार्रवाई की जाए तो शहर में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त हो जाती। स्टेशन रोड, खिमलासा रोड, खुरई रोड शहर के मुख्य रोड हैं और यहां सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है। पुरानी बिल्डिंगों में तो पार्किंग व्यवस्था थी ही नहीं और नए निर्माणों में भी नपा द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। मुख्य मार्गों पर खुले बैंकों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। बैंकों के सामने भी इतनी ज्यादा संख्या में वाहन खड़े हो जाते हैं कि दूसरे वाहनों को निकालने में परेशानी होने लगती है।
बेसमेंट में भी दुकानें
नियमानुसार भवनों के बेसमेंट में पार्किंग के लिए जगह छोड़ी जाती है, लेकिन यहां बेसमेंट में भी दुकानें खुली हुई हैं। मुख्य मार्गों पर ऐसी कई बिल्डिंग हैं, जहां बेसमेंट में दुकानें खुली हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शहर में नहीं है कहीं भी पार्किंग स्थल
नगरपालिका द्वारा शहर में भी कहीं पार्किंग स्थल चिंहित नहीं किया गया है। यदि पार्किंग स्थल चिंहित कर दिया जाए तो वाहन चालकों के लिए राहत मिलेगी। शहर के मुख्य बाजार, चौराहों, तिराहों पर भी पार्किंग नहीं बनाई गई है।
Published on:
16 Dec 2019 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
