
अंतिम व्यक्ति तक को लाभ दिलाना पार्टी का लक्ष्य
संभागीय संगठन मंत्री ने ली कार्यकताओ की बैठक
राहतगढ़. भारतीय जनजा पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री केशव प्रसाद भदौरिया एवं जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मंडल के कार्यकताओ की बैठक ली। मंडल अध्यक्ष अमित राय ने परिचय कराया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह ने सभी कार्यकताओ को कोरोना महामारी से आम जन का सहयोग करने की बात कही। संभागीय संगठन मंत्री भदौरिया ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सुरखी विधानसभा के उप चुनाव के संबध में पार्टी कें वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। जिला अध्यक्ष सिरोठिया ने कहा की हमारी पार्टी सदा ही अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने का काम करती है। बैठक में चौधरी अशोक कुमार जैन, अशोक, हरीनारायण तिवारी , धनसीग लोधी, राजू बटयावदा, जगदीश लोधी, नेकीराम खटीक, सीताराम विश्वकर्मा, बब्लू पंडा, पुष्पेन्द्र मीणा, रजनीश यादव,ललित चौबे,सनदकुमार यादव,संतोष साहू, राहुल बर्मा, सुरेष ठाकुर ,संदीप मेहता ,संदीप शुक्ला, चितेन्द्र चतुर्वेदी, जितेन्द्र पटैल, महेनद्र सोनी, नरेष ऐरन, बैठक में सभी मास्क पहने हुये थे ।
Published on:
28 May 2020 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
