
Passengers fell in a dizzy state, commuters created uproar over not getting treatment
बीना. लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा एक यात्री सामान लेने के लिए ट्रेन से उतरा जो चक्कर खाकर गिर गया और काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन उसकी मदद के लिए रेलवे से कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। जिसके बाद गुस्साएं यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया और करीब एक घंटे तक ट्रेन को स्टेशन पर ही खड़ा रखा। जानकारी के अनुसार यात्री शिवालिक गिरी मुंबई में काम करता है, जो कि कुशीनगर एक्सप्रेस से गोरखपुर की यात्रा कर रहा था। ट्रेन शाम 05.07 मिनट पर स्टेशन पर आकर खड़ी हुई और यात्री सामान लेने के लिए नीचे उतरा तभी उसे मिर्गी आने के कारण वह नीचे गिर गया और तड़पने लगा। जिसे देख अन्य यात्री भी घबरा गए। इसके काफी देर बाद तक भी जब कोई भी रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचे और ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया तो लोगों ने चैन खींचकर करके ट्रेन को रोक दिया। जिसकी जानकारी लगते ही डिप्टी एसएस मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उन्हें लगी। इस दौरान ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद टीटीइ ने भी इसका मेमो डिप्टी एसएस के लिए नहीं दिया था, जिसके कारण काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे और ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी ने रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस से यात्री को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और तब 06.10 मिनट पर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका।
Published on:
23 Mar 2021 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
