सागर

ट्रेन में यात्रा के समय यात्रियों की उड़ी रहती है नींद, जानें कारण

ट्रेन में रात के समय यात्रा करने वाले यात्रियों नींद नहीं आ रही है, क्योंकि थोड़ी देर का सोना भी उन्हें महंगा पड़ रहा है।

2 min read
Jul 25, 2023
Passengers have sleepless nights while traveling in the train

बीना. पिछले कुछ महिनों से ट्रेन, स्टेशन परिसर में चोर सक्रिय हैं और यह यात्रियों को निशाना बना रहे हैं, किसी का बैग, तो किसी का मोबाइल चोरी जा रहा है। रात के समय घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं। इन चोरियों पर जीआरपी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
जानकारी के अनुसार रेलवे टेलीकॉम विभाग में जेई के पद पर पदस्थ आशीष पिता आनंद मोहन चौरसिया (34) निवासी रेलवे आवास क्रमांक आरबी-3, 304 ए पूर्वी रेलवे कॉलोनी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने टीवी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना के समय रेलकर्मी ड्यूटी पर था, जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में ग्वालियर से बीना की यात्रा कर रहे राजाराम पिता बाबूराम अहिरवार (49) निवासी शिवाजी वार्ड का अज्ञात चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया। इसके अलावा रेनू पति आशीष चौरसिया (35) निवासी सीपरी जिला झांसी यूपी, जो श्रीधाम एक्सप्रेस के एस-२ कोच में जबलपुर से झांसी की यात्रा कर रही थीं और अज्ञात चोर ने उनका बैग चोरी कर लिया, जिसमें रखा मोबाइल, 15 हजार नकद, मंगलसूत्र, कान के झुमका, चोरी चले गए।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

खालिक अली पिता वाहिद अली (46) निवासी करबला रोड भोपाल, जो श्रीधाम एक्सप्रेस के एस-२ कोच में भोपाल से ग्वालियर की यात्रा कर रहा था, जिसका मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। बहन को टे्रन में बैठाने आए प्रहलाद जाटव का मोबाइल प्लेटफॉर्म पर अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। जयप्रकाश पिता अजमेर पाल (41) निवासी विजयनगर कुर्ला वेस्ट, खजुराहो से उज्जैन की यात्रा प्रयागराज एक्सप्रेस में कर रहा थे, जिसका मोबाइल भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। मुरलीधर पिता उमाशंकर तिवारी (38) निवासी जगतपुर बिहार, जो सुल्तानपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में बीना से बैठा था इसका मोबाइल भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।
आलोक पिता मुरारी खटीक (18) निवासी श्रीराम कॉलोनी आगासौद रोड, बीना से खाटूश्याम की यात्रा भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के एस-2 कोच में कर रहा था, जिसका मोबाइल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Published on:
25 Jul 2023 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर